नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है, शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर पर दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट पर आप ने सवाल उठाए हैं. एक वीडियो ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी ने कह है कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट से 11 घंटे पहले ही मनोज तिवारी को इसके बारे में कैसे पता था. बता दें कि कल दिल्ली पुलिस ने कुछ तस्वीरें जारी करते हुए कहा था कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है.


आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा और उसके साथ दिल्ली पुलिस का बयान ट्वीट किया है. इस वीडियो में मनोज तिवारी कह रहे हैं, "वो (कपिल गुर्जर) आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष का बेटा है. मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं ये तो रिपोर्ट आ गयी है." इसके बाद दूसरे वीडियो में दिल्ली पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं, ''जो फोटोग्राफ दिखा रहे हैं वो इनके फोन में भी है. फोन बरामद कर लिया है. दो दिन की रिमांड ली है और आगे के षडयंत्र का खुलासा करने के लिए जांच जारी है.''





इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा, ''सुबह नौ बजे मनोज तिवारी को रिपोर्ट पता था. शाम सात बजकर 38 मिनट पर आधिकारिक बयान और रिपोर्ट सामने आयी. मनोज तिवारी को इसके बारे में 11 घंटे पहले कैसे पता था.'' आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीसीपी क्राइम किसके लिए काम कर रहे हैं वो सबको पता है.


केजरीवाल बोले- सब कुछ फेल हो गया है, टुच्चे-टुच्चे स्टंट कर रहे हैं अमित शाह
वहीं इस पूरे विवाद पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इन लोगों ने सबकुछ करके देख लिया लेकिन कुछ नहीं चला इसलिए 48 घंटे पहले दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. इन लोगों ने कल आरोप लगाया कि हमने फायरिंग करवायी है. हमारी औकात है क्या इस तरह से फायरिंग करवाने की ?''


केजरीवाल ने कहा, ''जो शूटर है उसके पिता ने कह दिया है कि मेरा आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. मेरा कहना है कि अगर उसका आम आदमी पार्टी से कोई लिंक होतो उसे दो के बजाए चार साल की सजा दो. अमित शाह जी चुनाव खत्म होने से पहले अब टुच्चे-टुच्चे स्टंट कर रहे हैं. इन लोगों का सब कुछ फेल हो गया है. मुझे दिल्ली जनता पर विश्वास है. हम काम पर चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी के पास सिर्फ शाहीन बाग मुद्दा है.''


आरोपी के परिवार ने क्या कहा है?
आरोपी कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (आप) से अपने रिश्तों को सिरे से ख़ारिज किया है. युवक के पिता का दावा है कपिल बैंसला के मोबाइल से मिली तस्वीरें 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सम्मान करते हुए आप नेता ने ये टोपी उसे गांव में ही पहनाई गई थी. युवक के पिता का कहना है कि वो शुरू से ही बीएसपी से जुड़े हुए थे और बीएसपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. उन्होंने कहा कि 2012 में तबीयत खराब रहने की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ दी. युवक के पिता का कहना है कि जिस भी पार्टी के नेता उसके यहां आते हैं चाहे वह कांग्रेस, बीजेपी या निर्दलीय हों वह सबका स्वागत करते हैं.