लखनऊ: उन्नाव पीड़िता की मौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा, '' यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बालिका की मौत अत्यंत दुखद है. उन्होंने पीड़िता के परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी सज़ा दिलाएंगे."


वहीं पीड़िता के बाद अब परिवार आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है. पीड़िता के पिता ने कहा, ''आरोपियों का हैदराबाद की तरह एनकाउंटर हो. इन्हें दौड़ा कर गोली मारी जाए या फिर फांसी पर लटका दिया जाए. हमें जान के बदले जान चाहिए. पीड़िता के पिता ने कहा कि मुझे प्रशासन ने बेटी की मौत की खबर नहीं दी. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने हमें भी जान से मारने की धमकी दी है.''


वहीं एबीपी न्यूज से बातचीत में पीड़िता की बहन ने कहा, ''हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ, अभी तक कोई मिलने भी नहीं आया. हम चाहते हैं हमारे साथ इंसाफ हो और मुजरिमो को सजा मिले. पीड़िता की बहन ने कहा जैसे मेरे बहन की जान गई वैसे ही आरोपियों की भी जान जाए. इन लोगों को भी फांसी की सजा हो. इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए.''


जानकारी के मुताबिक पीड़िता के 10 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. कहा जा रहा है पीड़िता के शव को एयरलिफ्ट कर उन्नाव लाया जाएगा.


पुलिस की गिरफ्त में सभी पांच आरोपी
पीड़िता की मौत के बाद अब परिवार आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है. सभी पांच आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. एसआईटी जांच भी हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा भी दिलाया है.


पीड़िता बार-बार कह रही थी- आरोपियों को मत छोड़ना

जमानत पर रिहा गैंगरेप आरोपियों ने पीड़िता को आग लगाई थी. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया था कि पीड़िता लगातार अपने भाई से कह रही है कि आरोपियों को मत छोड़ना. पीड़िता बर्न वॉर्ड में भर्ती थी. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता लगभग 90-95 फीसदी जल गई थी.


इस मामले में एफआईआर मार्च 2019 में दर्ज हुई थी. मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी 30 नवंबर को जमानत पर रिहा हुआ था और गुरुवार सुबह उसने अपने सहयोगियों के साथ पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की.


उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, पिता ने कहा- आरोपियों को दौड़ा कर गोली मारी जाए या फांसी दी जाए


बुलंदशहर में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल


'हमारा सिस्टम एक और बेटी को बचाने में नाकाम रहा', उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर महिला कांग्रेस