इस वजह से दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह ने कहा- 'बेबी रहम करो यार'
पत्नी की हॉट तस्वीर पर बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह ने चुटकी ली है.बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण को कहा है 'बेबी रहम करो यार'.
बॉलीवुड अदाकार रणवीर सिंह का अपनी पत्नी को ट्रोल करना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पति-पत्नी होते हुए भी एक दूसरे के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहते. कुछ ऐसा ही इस बार रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के पोस्ट पर कमेंट कर किया. 'बेबी रहम करो यार' वाला कमेंट फैंस को खूब भा रहा है.
रणवीर की इस टिप्पणी पर फैंस अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटो खिंचवाई थी. उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरों को सोमवार अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. मैगजीन के लिए किए गए फोटोशूट की एक तस्वीर में दीपिका समुद्र के किनारे पोज देते हुए दिखाई दे रही थीं. इसी फोटो पर उनके पति और बॉलीवुड अदाकार रणवीर सिंह ने कहा, "बेबी रहम करो यार."
रणवीर और दीपिका के बीच पहले भी हंसी मजाक और व्यंग्य वाले पोस्ट शेयर किये जाते रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में दीपिका पादुकोण के हेयर कट फोटो पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, "मार दो मुझे." दीपिका पादुकोण भी पति से कम नहीं हैं. चेन्नई में जब रणवीर सिंह अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए अपनी टीम का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था तो उस वक्त दीपिका ने कहा था, "एक किलो मैसूर पक लिए बिना वापस मत आना."