आठ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार पार हो गई है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें भी यहीं हुई है. 323 मौतों के साथ महाराष्ट्र में कुल 7626 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. इसके बाद गुजरात में सबसे ज्यादा केस और मौतें हुई हैं. देखिए, इन आठ राज्यों में कोरोना महामारी की स्थिति-
- महाराष्ट्र- 7628 केस, 323 मौतें, 1076 ठीक हुए
- गुजरात- 3071 केस, 133 मौतें, 282 ठीक हुए
- दिल्ली- 2625 केस, 54 मौतें, 869 ठीक हुए
- मध्य प्रदेश- 2096 केस, 99 मौतें, 210 ठीक हुए
- राजस्थान- 2083 केस, 33 मौतें, 493 ठीक हुए
- तमिलनाडु- 1821 केस, 23 मौतें, 960 ठीक हुए
- उत्तर प्रदेश- 1793 केस, 27 मौते, 261 ठीक हुए
- आंध्र प्रदेश- 1061 केस, 31 मौतें, 171 ठीक हुए
कोरोना मुक्त राज्य
कोरोना देश के 32 राज्यों तक फैल चुका है. इनमें से चार राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना के कुछ ही केस आए और सभी लोग ठीक भी हो गए. मतलब कि ये राज्य फिलहाल पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं. गोवा में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए और सभी ठीक हो गए. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो केस आए और डिस्चार्ज हो गए. अरुणाचल प्रदेश में एक ही केस आया और स्वस्थ्य हो गया.
इसके अलावा कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अच्छी बात ये है कि यहां ज्यादातर मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
साउथ कोरिया की मदद से भारत में बन रही है कोरोना की टेस्टिंग किट, 15 मिनट में जांच का दावा
दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोग मरे, ब्रिटेन में भी मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंचा