नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर शेखर कपूर एक बार फिर टीवी पर दिखाई देने वाले हैं. शेखर कपूर एबीपी न्यूज़ के जानी मानी सीरीज 'प्रधानमंत्री 2' को होस्ट करते दिखेंगे. 'प्रधानमंत्री' को भी शेखर कपूर ने ही होस्ट किया था और इस सीरीज ने न्यूज़ चैनल की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया. अब एक बार फिर एबीपी न्यूज़ इस सीरीज का अगला सीजन लेकर जल्द आ रहा है.


शेखर कपूर ने एबीपी न्यूज़ के इस शो को होस्ट करने का फैसला क्यों किया? ये सवाल इसलिए क्योंकि शेखर कपूर बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम हैं. उनका नाम उन लोगों में शुमार किया जाता है जो कम प्रोजेक्ट पर काम करते हैं लेकिन जब करते हैं तो उसकी गूंज दूर तक जाती है. लोग उसकी खूब चर्चा करते हैं. ऐसे में शेखर कपूर ने बड़े पर्दे से टीवी का रुख किया. आखिर क्या वजह थी कि शेखर कपूर ने एबीपी न्यूज़ के इस शो को होस्ट करने का फैसला किया? शेखर कपूर इस बारे में कहते हैं, ''मैंने इस शो की रिसर्च देखी और जब डायरेक्टर से बात की तो पता चला कि ये सब तो मुझे भी नहीं पता, तो मैंने सोचा कि ये सब करके मुझे भी सीखने को मिलेगा. इसके बाद जो नई सोच बनेगी वो दर्शकों को देने का मौका मिलेगा.''



शेखर कपूर ये भी बताते हैं, ''फिल्म एक्टर को देखकर लगता है कि वो एक्टिंग कर रहे हैं. लेकिन फिल्म डायरेक्टर कुछ कर रहे हैं तो वो कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. कोशिश ये है कि वो लोगों के मन में सोच डालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं भी कोशिश कर रहा हूं कि लोगों को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि देखिए शेखर कपूर एक्टिंग कर रहे हैं. फिर तो फेल हो गया. लोगों को ये लगना चाहिए कि शेखर कपूर अपने ख्यालात हमारे मन में डाल रहे हैं जैसे डायरेक्टर्स करते हैं, लेकिन वो अब कैमरा के सामने आकर कर रहे हैं.''





आपको बता दें कि 'प्रधानमंत्री' सीरीज का टेलिकास्ट 2013 में एबीपी न्यूज़ पर हुआ था. इस बारे में शेखर कपूर ने तब कहा था, ''ये आजाद हिंदुस्तान की ऐसी कहानियां है जो हमने भी नहीं सुनी थी. आजादी के दिन क्या चल रहा था, दो दिन बाद क्या हुआ था, 10 दस बाद क्या हुआ. ये आज के भारत के बनने की कहानी है.''


यहां देखें- प्रधानमंत्री शो को लेकर शेखर कपूर का ये पूरा इंटरव्यू-