ICFRE IFB Technical Assistant Recruitment 2020: आईसीएफआरई वन जैवविविधता संस्थान (आईएफबी) हैदराबाद में टेक्नीकल सहायक (फील्ड लैब रिसर्च) के कुल 6 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. जो अभ्यर्थी भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की वन जैवविविधता संस्थान (आईएफबी) हैदराबाद में विभिन्न ब्रांच में उपरोक्त वर्णित पदों पर नौकरी करना चाहते हैं. वे अपने आवेदन अंतिम तिथि 20.04.2020 के पहले भेज सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या06 पद

पदों का विवरण

  1. टेक्नीकल सहायक (फील्ड लैब रिसर्च) – 06 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • टेक्नीकल सहायक (फील्ड लैब रिसर्च) के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससीएजी / बीएससी (वनस्पति विज्ञान)/ बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी)/ बीएससी (मरीन बायोलॉजी) में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा: 20 अप्रैल 2020 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष की छूट दी जायेगी.

वेतनमान : 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल – 5 (29200- 92300)

आवेदन शुल्क : रू. 300/- अधिक जानकरी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

चयन प्रक्रिया:  योग्य उम्मीवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जायेगा. लिखित परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूँछें जायेंगें. इनके लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित है.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में डाक द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजा जाना है. आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 20.04.2020 है. आवेदन फॉर्म के साथ सभी शैक्षिक अंकपत्रो एवं प्रमाणपत्रों और अपने दावे के समर्थन में अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी सलंग्न कर तथा एक फोटो यथा स्थान चिपका कर तथा दो फोटो अतिरिक्त भेजें.

आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता

सेवा में,

डायरेक्टर,

वन जैव विविधता संस्थान, दुलापल्ली,

हैदरबाद- 500100

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें