जम्मू: गुरुवार शाम जम्मू से दिल्ली के लिए पहली ट्रेन रवाना होने वाली थी. सभी यात्री अपने अपने साजो सामान के साथ स्टेशन पहुंच रहे थे. इसी बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने गिटार बजाया और वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. अब अधिकारी के गिटार बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस का ये अधिकारी गुरूवार शाम जम्मू रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधाओं का निरीक्षण कर रहा था.


हाथो में गिटार और 70 के दशक की मशहूर फिल्म 'द ट्रेन' के मशहूर गाने 'गुलाबी आंखे जो तेरी देखी' को गुनगुना रहे जम्मू कश्मीर पुलिस के इस अधिकारी का नाम बिक्रम भगत हैं. जम्मू ईस्ट के एसडीपीओ पद पर तैनात बिक्रम भगत साल 2011 के जम्मू कश्मीर पुलिस सर्विसेज के अधिकारी हैं.



गुरूवार शाम बिक्रम जम्मू रेलवे स्टेशन के बाहर उन करीब 1000 यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर अपने अधिकारियो और जवानों के साथ तैनात थे, जो यहां जम्मू से दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में सवार होने के लिए पहुंचे थे. यहां पहुंचे यात्री करीब तीन घंटे पहले ही स्टेशन पहुंचे थे और इन्हीं यात्रियों में से एक ने समय बिताने के लिए गिटार की धुन छेड दी.


यह धुन सुनकर बिक्रम अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने उस यात्री से फ़ौरन गिटार लेकर खुद भी उसे बजाना शुरू कर दिया. अब उनका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. पुलिस अधिकारी का यह रूप देख वहां खड़े यात्रियों ने भी खूब तालियां बजाईं. बिक्रम के मुताबिक गिटार से उनका लगाव उस समय हुआ, जब वो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एनआईटी में बी-टेक की पढ़ाई कर रहे थे. उनके मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके कई दोस्त गिटार बजाया करते थे. वहीं से उन्होंने भी इसे बजाना शुरू कर दिया.


इंजीनियरिंग की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद वो भारत एलेक्ट्रॉनिकर्स लिमिटेड के दिल्ली स्थित दफ्तर में नौकरी करने लगे. तब भी गिटार से उनका प्यार कम नहीं हुआ. इसके बाद साल 2011 में वो जम्मू कश्मीर पुलिस में भर्ती हो गए और जम्मू में डीएसपी के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने गिटार सीखना शुरू किया. उनके मुताबिक पुलिस की नौकरी में गिटार उनका सब से बड़ा स्ट्रेस बस्टर है.