अब A for Apple नहीं बल्कि कोरोना वायरस का संदेश सीखिए, जामताड़ा पुलिस की नई पहल
कोरोना महामारी के दौर में झारखंड की जामताड़ा पुलिस नया सबक सीखा रही है.अंग्रेजी वर्णमाला के जरिए वायरस से बचाव का संदेश जगह-जगह चिपका दिया है.
अभी तक आप A for Apple, B for Bat, C for Cat पढ़ते आए हैं. मगर कोरोना वायरस के दौर में झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने नया तरीका अपनाया है. जिसके जरिए कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जामताड़ा पुलिस वायरस से बचाव के लिए अक्षरों के जरिए संदेश देने में जुटी है. पुलिस अंग्रेजी के 26 वर्णमाला का इस्तेमाल कर हर शब्द का स्वास्थ्य टिप्स दे रही है. आइए जरा उसके इन टिप्स को कोरोना वायरस के परिदृश्य में समझने की कोशिश करते हैं.
A से Z तक कोरोना वायरस का संदेश
A for 'avoid crowd' का मतलब भीड़भाड़ से बचो, B for beware of fake news यानी फर्जी खबरों से सावधान रहो. C for 'clean your hands' यानी अपने हाथ साफ करो. कुछ ऐसा ही S के जरिए बताया गया है. यानी S for 'Social distancing', U for 'Use masks'. इसी तरह Z वर्णमाला तक शाब्दिक अर्थ समझाने की कोशिश की गई है. उसने जगह-जगह बैनर-पोस्टर की शक्ल में शब्दों को चिपकाया है. जिससे लोग पढ़कर कोरोना वायरस से बचाव का संदेश ले सकें.
पुलिस की पहल का दिख रहा असर
पुलिस की ये पहल बहुत कम समय में ही शहर में चर्चा का विषय बन गई. जामताड़ा पुलिस अधीक्षक कहते हैं, "इसका प्रभाव क्षेत्र में देखा जा रहा है. लोग घरों से बहुत कम निकल रहे हैं." पुलिस का कहना है कि देहाती क्षेत्रों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि ऐसा करने से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है मगर कुछ खास पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है.
ट्रम्प ने तेल समझौते के लिए राष्ट्रपति पुतिन और सऊदी के क्राउन प्रिंस को कहा शुक्रिया
दिल्ली: आजापुर मंडी से सामने आई राहत भरी तस्वीरें, नियमों का हो रहा है पालन