जानिए कोरोना से बचने के लिए क्या कर रहे हैं भारत, चीन समेत संक्रमित देश
कोरोना वायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर भारत में भी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. दुनियाभर में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, चीन में 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं.
नई दिल्ली: चीन समेत विश्व के 60 देशों में कोरोना वायरस (CoronaVirus) की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वज़ह से अब तक 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित दो नये मामलों की भारत में पुष्टि हुई है. जिनमें एक मरीज दिल्ली में है, जबकि दूसरा मरीज तेलंगाना में है. अब भारत में कोरोना के कुल 5 टेस्ट पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस के डर से नोएडा के कई स्कूल में अवकाश घोषित कर दिय़ा गया है. आइये आपको बताते हैं कि क्या है खतरनाक कोरोना वायरस, इसके लक्षण और इससे बचाव के उपाय -
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस जिसे अब COVID-19 का नाम भी दिया गया है. कोरोना वायरस अपनी तरह का पहला ऐसा वायरस है जिससे संक्रमित होने पर जुकाम-बुखार जैसी समस्याओं से शुरू होकर सांस न ले पाने की गंभीर समस्या तक हो जाती हैं. आपको बता दें कि इस वायरस का पहला केस चीन के वुहान शहर में मिला था. इस वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई दवा उपलब्ध नहीं हैं.
यह हैं COVID-19 के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं. लेकिन यह समान्य फ्लू के तुलना में बेहद खतरनाक है. कोरोना संक्रमित होने पर अचनाक बुखार आने के साथ सांस लेने में तकलीफ, जुकाम और गले में खरास जैसे दिक्कतें होने लगती हैं.
दवा उपलब्ध नहीं, लेकिन ऐसे कर सकते हैं बचाव
अब तक चीन और भारत समेत 60 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस की अब तक कोई दवा मौजूद नहीं है. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया है. WHO के अनुसार -
लगातार साबुन और साफ पानी से हाथ धोएं. बुखार, जुकाम आदि जैसे रोगों से भी संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी अवश्य बना कर रखें. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें. WHO के अनुसार इन तीनों जगह से संक्रमण आसानी से फैल सकता है. सामान्य बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर लापरवाही न बरतें. तुरंत ही अपनी नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें. अगर आप सामान्य तौर भी संक्रमित हैं तो भी यात्रा करने से बचें. कोरोना से किस देश में कैसी हलचल
भारत में एयरपोर्ट समेत पर्यटकों वाली जगह पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में इसके लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं. नोएडा में भी आज इसकी वज़ह से कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा होटलों और रेस्तरां में भी सावधानी बरती जा रही है.
वही इंग्लैंड में भी कोरोना की खतरे को ‘कम’ से बढ़ाकर ‘मध्यम’ कर दिया गया है. वहां भी सार्वजनिक तौर पर लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
चीन जहां से इस वायरस की शुरूआत हुई वहां लोग अपने घरों में कैद हैं. चीन में कोरोना से अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के कई जिलों की सड़कें और सार्वजनिक स्थान खाली पड़े हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से चीन में नववर्ष का जश्न भी फीका रहा था.
चीन के बाद दक्षिण कोरिया में कोरोना का असर सबसे ज्यादा हैं. यहां एक धार्मिक नेता ली-मन-ही पर कोरोना संक्रमित लोगों के नाम छिपाने का आरोप लगा है. कोरोना की वजह से यहां अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा उत्तर कोरिया में भी अजीब मामला सामने आया था. दक्षिण कोरिया के एक अखबार के अनुसार उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चीन से लौटे एक अधिकारी को गोली मरवा दी. वहीं एक अधिकारी को देश से बाहर कर दिया.