कासगंज, एबीपी गंगा। कासगंज जिले में हॉट स्पॉट एरिया में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा वहां से कोविड 19 की ड्यूटी कर जा रहे लेखपाल और दूसरे अन्य लेखपाल के साथ गाली गलौज, अभद्रता एवं मारपीट करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। कासगंज तहसील के सभी लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले इकट्ठा होकर उप जिला अधिकारी कासगंज को तहरीर देते हुए आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो कासगंज तहसील के समस्त लेखपाल वैश्विक आपदा कोरोना वायरस की रोकथाम में ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।


कासगंज में आज सुबह कोतवाली में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रामरज यादव द्वारा लेखपाल की पिटाई के मामले काफी बढ़ गया है। इस घटना को लेकर कासगंज तहसील के लेखपाल लामबंद हो गए हैं। उन्होंने आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यही कार्य बहिष्कार की धमकी दी है।


लेखपाल प्रवीन ने हॉट स्पॉट एरिया बिलराम गेट पर तैनात इंस्पेक्टर रामरज पर हॉट स्पॉट पास और लेखपाल का परिचय पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस इंस्पेक्टर रामरज पर गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। कसगंज में ही कोविड 19 ड्यूटी से लौट रहे दूसरे लेखपाल जगदीश के साथ भी हॉट स्पॉट और लेखपाल का पास दिखाने के बाद भी इंस्पेक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार करने व गालियां देने का आरोप है।


पीड़ित लेखपाल प्रवीन ने और उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कासगंज तहसील अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह व तहसील सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से उप जिला अधिकारी कासगंज को लिखित में आरोपी सब इंस्पेक्टर रामरज के खिलाफ सुसंगत धाराओं के एफआईआर दर्ज करने के लिये तहरीर भी दी है। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो तहसील कासगंज के सभी लेखपाल इस दैवीय आपदा कोरोना वायरस की रोकथाम में ड्यूटी करने में असमर्थ होंगे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस घटना को दबाने का प्रयास कर रही है।