माता वैष्णो देवी धामः सांझी छत पर प्रसाद के लिए जुट रही है श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़
माता वैष्णों देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को माता के प्रसाद के लिए सांझी छत पर अब 24 घंटे प्रसाद मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर: अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करने का मन बना रहे है तो आप माता वैष्णो देवी जी के मंदिर के पास सांझी छत में बने प्रसाद भवन ज़रूर जाए. सांझी छत के पास हाल ही में बनाये गए प्रसाद भवन में अब श्रद्धालुओं को माता के प्रसाद के रूप में चना और हलवा मिलेगा. श्राइन बोर्ड की यह प्रसाद सेवा 24 घंटे रहेगी.
श्राइन बोर्ड का दावा है कि यात्रियों के लिए इस सेवा को शुरू करने का मक़सद आम श्रद्धालुओं तक माता के प्रसाद को पहुंचाना है और साथ ही वो श्रद्धालु जो थोड़ा बजट लेकर माता के दर्शनों के लिए पहुंचते है उनके लिए खाना उपलब्ध करवाना है.
माता के प्रसाद को लेने के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ प्रसाद भवन में जुट रही है. यहां मिल रहे हलवे और चने को खाने के लिए देशी भक्तो के साथ साथ विदेश से आये भक्तो की भीड़ भी जुट रही है. देशी और विदेशी भक्तो को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की यह पहल काफी अच्छी लग रही है. श्राइन बोर्ड का दावा है कि माता के प्रसाद को कई शिफ्ट्स में बनाया जाता है जिसके लिए शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है.