(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाहीन बाग में बना मीडिया सेंटर,प्रोटेस्ट कवर करने आ रहे पत्रकारों की बन रही लिस्ट
शाहीन बाग में कुछ चैंनल के आने पर रोक है, बुधवार को जब एक चैंनल के रिपोर्टर वहां पहुंचे पर्ची बनवाने के लिए पहुंचे तो उनकी पर्ची नहीं बनाई गई.मीडिया सेंटर को इसलिए बनाया गया जिससे ये पता रहे कि कितने लोग शाहीन बाग के प्रोटेस्ट को कवर कर रहे है.
नई दिल्ली: CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को अब 2 महीने होने जा रहे है प्रदर्शन लगातार चल रहा है, अब यहां प्रदर्शन में एक नई तस्वीर देखने को मिल रही है, प्रोटेक्ट जहाँ हो रहा है उसके पीछे एक मीडिया सेंटर बना दिया गया है, जो भी मीडिया इस प्रोटेस्ट को कवर करने आ रही है उसकी बाकायदा एंटी की जा रही है.
नाम, मोबाइल नंबर और चैंनल का नाम रजिस्टर में लिखा जा रहा है उसके बाद एक पर्ची दी जा रही है, उस पर्ची को रिपोर्टर को अपने पास रखना है और अगर प्रोटेस्ट कवर करने के दौरान कोई रोकता है तो वो दिखानी होगी.
दरअसल शाहीन बाग में कुछ चैंनल के आने पर रोक है, बुधवार को जब एक चैंनल के रिपोर्टर वहां पहुंचे पर्ची बनवाने के लिए पहुंचे तो उनकी पर्ची नहीं बनाई गई, उनसे कहा गया आप शूट नहीं कर सकते है.
मीडिया सेंटर पर बैठे शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं के चलते इस मीडिया सेंटर को बनाया गया है ताकि ये पता रहे कि मीडिया के कितने लोग शाहीन बाग के प्रोटेस्ट को कवर कर रहे है, इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कुछ चैंनल शाहीन बाग को लेकर गलत खबरें चला रहे है इसलिए उन को आना मना है.