मौसम में बदलाव फरवरी के महीने में ही दिखाई देने लगे हैं. देश के कई जगहों पर जहां सर्दी बरकरार है वहीं मुंबई और केरल में ठीक इसके विपरीत मौसम का हाल है. यहां अभी से ही जून महीने की गर्मी पड़ने लगी है. मुंबई और केरल के कोट्टायम में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड दर्ज किया गया.


आगे दो दिनों तक तापमान में नहीं होगा बदलाव


मौसम विभाग ने बताया कि पिछले तीन साल में फरवरी महीने का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. फरवरी 2017 में भी मौसम का तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. फिलहाल आनेवाले दिनों दो दिन तापमान में कमी देखने को नहीं मिलेगी. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. मुंबई के सांता क्रूज में आज का तापमान 38.1 डिग्री, कोलाबा में 34.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को दक्षिणी मुंबई का तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस था. माना जा रहा है कि गर्मी से लोगों को राहत गुरुवार को मिलने लगेगी. केरल के कोट्टयम में भी मौसम का यही हाल है. वहां भी अभी से ही गर्मी में शिद्दत नजर आ रही है.


11, 12 और 13 फरवरी को हिमालयी क्षेत्र में रहा था ठंड


इससे कुछ दिनों पहले तक हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड में काफी वृद्धि देखी गयी थी. 11, 12 और 13 फरवरी तक लोगों का ठंड के चलते रोड पर निकलना मुश्किल हो गया था. इसके पीछे मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया था. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तापमान में गिरावट रही.


Exclusive: अमित शाह के बाद उत्तराखंड के सीएम रावत ने भी माना, दिल्ली में ज्यादा आक्रामक होने पर हारे


शाहीन बाग में जिस सड़क पर जमे हैं प्रदर्शनकारी, उसपर रोज़ाना कितनी गाड़ियां गुजरती थीं?