एक्सप्लोरर
Advertisement
पटना के यस बैंक के बाहर लगी लोगों की कतार, ग्राहकों ने कहा बैंक पर से भरोसा उठता जा रहा क्या अब तिज़ोरी खरीदनी होगी?
यस बैंक ग्राहकों की मुश्किले कम नहीं हो रही हैं. लोगों के सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है.
पटना: यस बैंक को लेकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. बैंक से पैसा निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई है.पटना के बोरिंग रोड में यस बैंक के ग्राहक पैसा निकालने के लिए काफी संख्या में लाइन में लग गए हैं. बैंक की माने तो बैंक केंद्र सरकार के द्वारा नई नियमावली के अनुसार एक दिन में 50 हज़ार निकालने की बात कही गई. इस अनुसार जिन ग्राहकों का बैंक में करोड़ो रूपये का अकाउंट है, उन्हें पैसे निकालने में काफी फजीहत हो रही है.
यस बैंक के ग्राहक राहुल पांडेय काफी गुस्से में हैं. उन्होंने बताया कि उनका तो 43 हज़ार फंसा हुआ है, लेकिन दूसरे के बारे में सोचिए.अगर ये स्थिति रहेगी तो लोग पैसा रखना बैंक में बंद कर देगा और लोग तिजोरी खरीदेंगे. फिर डकैती शुरू होगी और फिर वही पुराना राज वापस आ जाएगा. हिंदुस्तान पर दूसरों का शासन होगा.
दूसरे ग्राहक जितेंद्र कुमार का मानना था कि आज बैंकिंग प्रणाली से लोगों को भरोसा खत्म हो रहा है. प्राइवेट सेक्टर मेँ यह बैंक इंडिया की चौथी सबसे बड़ी बैंक है, अगर यहां पब्लिक का पैसा सेफ नही है, तो पब्लिक क्या करेगी. यही स्थिति रही तो लोग पैसा रखना बंद करेंगे. अपने पैसे के लिए लाइन में लगना, ये सही नही है. इस ग्राहक का ये भी कहना था कि अगर सरकार ये बोलती है कि 2017 से हम इसको मॉनिटर कर रहे थे तो उसका स्टेप्स सही समय पर क्यों नही लिया गया. लोगो की समस्या को दूर करना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Hindi Samachar और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement