पटना: यस बैंक को लेकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. बैंक से पैसा निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई है.पटना के बोरिंग रोड में यस बैंक के ग्राहक पैसा निकालने के लिए काफी संख्या में लाइन में लग गए हैं. बैंक की माने तो बैंक केंद्र सरकार के द्वारा नई नियमावली के अनुसार एक दिन  में 50 हज़ार निकालने की बात कही गई. इस अनुसार जिन ग्राहकों का बैंक में करोड़ो रूपये का अकाउंट है, उन्हें पैसे निकालने में काफी फजीहत हो रही है.


यस बैंक के ग्राहक राहुल पांडेय काफी गुस्से में हैं. उन्होंने बताया कि उनका तो 43 हज़ार फंसा हुआ है, लेकिन दूसरे के बारे में सोचिए.अगर ये स्थिति रहेगी तो लोग पैसा रखना बैंक में बंद कर देगा और लोग तिजोरी खरीदेंगे. फिर डकैती शुरू होगी और फिर वही पुराना राज वापस आ जाएगा. हिंदुस्तान पर दूसरों का शासन होगा.


दूसरे ग्राहक जितेंद्र कुमार का मानना था कि आज बैंकिंग प्रणाली से लोगों को भरोसा खत्म हो रहा है. प्राइवेट सेक्टर मेँ यह बैंक इंडिया की चौथी सबसे बड़ी बैंक है, अगर यहां पब्लिक का पैसा सेफ नही है, तो पब्लिक क्या करेगी. यही स्थिति रही तो लोग पैसा रखना बंद करेंगे.  अपने पैसे के लिए लाइन में लगना, ये सही नही है. इस ग्राहक का ये भी कहना था कि अगर सरकार ये बोलती है कि 2017 से हम इसको मॉनिटर कर रहे थे तो उसका स्टेप्स सही समय पर क्यों नही लिया गया. लोगो की समस्या को दूर करना चाहिए.