भोपाल: अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ़ होते ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार भी अब राम की भक्ती में जुट गई है. इसके लिए सरकार राम वन पथ गमन प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी पूरा करने में जुट गई है. सरकार ने इसके पहले चरण के लिए 12 करोड़ रूपये की राशी भी जारी कर दी है.



आयोध्या में भूमि विवाद के फैसले के बाद देश में हर तरफ सकारात्मक और खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार भी राम वन पथ गमन प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने में जुट गई है. दरअसल भगवान राम अपने वनवास गमन के दौरान जिस रास्ते से गुजरे थे. उस रस्ते को भगवन राम की याद में कमलनाथ सरकार पक्का करने जा रही है. ये रास्ता मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट और अनूपपुर जिले के अमर कंटक से गुजरता है. सरकार इस रस्ते की परिक्रमा करने वालों की देखभाल और उनकी सुविधा के लिए ये प्रोजेक्ट लाना चाहती है. हांलाकी ये प्रोजेक्ट शिवराज सरकार के समय बना था लेकिन ये पूरा नहीं हो पाया था जिसे अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पूरा करने जा रही है.



राम वन पथ गमन के आधे रास्ते को सरकार बनाएगी और आधे रास्ते को निजी कम्पनी की मदद से बनाया जाएगा. राम वन पथ गमन के लिए सरकार अलग से बोर्ड बनाने जा रही है. जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अध्यक्ष होंगें. चित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को भी इस बोर्ड में लिया जाएगा. दरअसल ये बड़ा प्रोजेक्ट है जिसकी चर्चा पूर्व सी एम शिवराज सिंह ने की और अब कमलनाथ सरकार इसे किसी भी हाल में पूरा कर बीजेपी से एक बड़ा मुद्दा छीनना चाहती है. क्योंकि विन्ध्य इलाके मे बीजेपी को पिछले चुनावों में बहुत ज्यादा सीटें मिलीं है.