नई दिल्ली: भारत में हाल ही में Realme 6 Pro लॉन्च किया गया था. इस फोन की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू की गई है. इस फोन की खूबी इसका कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले माना जा रहा है. Realme 6 Pro की कीमत 16,999 रुपये से लेकर 18,999 रुपये तक जाती है. अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बारे इस फोन के फीचर्स पर जरूर नजर डाल लें.
Realme 6 Pro के फीचर्स
Realme 6 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (1080X2400 पिक्सल) लगा है, और यह डिस्प्ले भी काफी अच्छा माना जा रहा है. फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है. बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है. यह फोन लाइटेनिंग ब्लू और ऑरेंज कलर वेरियंट में उपलब्ध है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. विडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिहाज से यह फोन अच्छा माना जा रहा है.
प्रोसेसर
Realme 6 Pro में परफॉरमेंस के लिए 2.3GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन का प्रोसेसर नया और दमदार माना जा रहा है. इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30W VOOC 4.0 चार्ज के सपोर्ट के आती है. कंपनी का दावा है कि एक घंटे में यह फुल चार्ज हो जाता है. इस फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro मैक्स से है.
यह भी पढ़ें