मुंबई: मुंबई के बोरीवली इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने गैस भराने आए ऑटो ड्राइवर और उसके बेटे को महज 5 रुपए वापस मांगने पर बुरी तरह से पीट दिया. जिसमें 69 वर्षीय बुज़ुर्ग रिक्शा चालक की मौत हो गई. वहीं रिक्शा चालक का बेटा बुरी तरह घायल हुआ है.


यह घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है. बता दें कि 68 वर्षीय ऑटोचालक रामदुलार यादव और अपने बेटे संतोष रामदुलार यादव के साथ हाइवे से सटे मागा ठाणे में स्थित तुकाराम ओम्बले सीएनजी पंप पर गैस भराने के लिए गए थे. ऑटो में गैस भराने के दौरान रामदुलार यादव ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पांच सौ रुपए दिए थे. रामदुलार ने पांच सौ रुपए में से बाकी बचे पांच रुपए वापस मांगे. जिस पर पंप के कर्मचारियों ने उनके साथ गली गलौज की, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने महज पांच रुपए के लिए पिता और बेटे की जमकर पिटाई भी कर दी. जिसमें रामदुलार यादव की मौत हो गई. वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की पिटाई से ऑटोचालक का बेटा अधमरा हो गया.


ऑटोचालक के बेटे के अनुसार जब पेट्रोल पंप के कर्मचारी उसके बुज़ुर्ग पिता को बुरी तरह से पीट रहे थे. तब पंप पर मौजूद कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया सभी लोग तमाशा देखते रहे. उसका कहना है कि किसी ने भी पुलिस को फ़ोन कर इस बात की जानकारी दी. मृतक के बेटे संतोष रामदुलार का कहना है कि उसने ही पुलिस को फ़ोन कर घटनास्थल पर बुलाया था.


मामला मुंबई के बोरीवली के कस्तूरबा थाना क्षेत्र का है. मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कस्तूरबा थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 143, 147, 149, 323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस के शुरुआती रवैये पर SC ने की टिप्पणी, शाहीन बाग पर सुनवाई फिलहाल टाली

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा, कल से नीलाम होंगी 112 संपत्तियां