लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर पुराने सीरियल फिर से दिखाए जा रहे हैं. रामायण और महाभारत के बाद दूरदर्शन एक बार फिर से श्री कृष्णा भी दिखाया जाने वाले है. इस बात की पुष्टि करते हुए दूरदर्शन के ऑफीशियल हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गई है. श्री कृष्णा को भी रामानंद सागर द्वारा ही बनाया गया था जिसे दूरदर्शन रविवार को दिखाया जाता है. सीरियल में कृष्ण का करिदार लोगों को काफी पसंद आता था.



रविवार की सुबह 9 बजे टीवी से चिपके लोगों को आपने देखा ही होगा? मासूम सी मुस्कान के साथ भगवान श्री कृष्ण का दमकता हुआ चेहरा हर किसी के जेहन में ताजा होगा. भगवान श्री कृष्ण के इस किरदार को जिन्होंने निभाया था उनका नाम सर्वदमन डी बनर्जी है. उनकी लाजवाब एक्टिंग और मनमोहक मुस्कान की दुनिया आज भी दीवानी है.


मगर रामानंद सागर की तरफ से बनाए गए सीरियल 'श्री कृष्णा' के बाद सर्वदमन डी बनर्जी कहीं गुम से हो गए. इस सीरियल के बाद वह किसी तरह के पौराणिक या डेली सोप में भी नजर नहीं आए. आखिर इन दिनों क्या कर रहे हैं अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी? आइए आपको बताते हैं.



आपको बता दें सर्वदमन भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले इंसान हैं. वह इन दिनों ऋषिकेश में खबरों की दुनिया से दूर रहते हैं. सर्वदमन एनजीओ की मदद से बच्चों की सेवा करते हैं और उन्हें मेडिटेशन और आत्मशक्ति में वृद्धि करने के गुर सिखाते हैं.



सर्वदमन श्री कृष्णा सीरियल के अलावा चंद फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'स्वामी विवेकानंद' में खुद स्वामी विवेकानंद का किरदार निभाया था. इसके अलावा संस्कृत भाषा में बनी फिल्म 'शंकराचार्य' में भी उन्होंने शंकराचार्य का किरदार निभाया था. इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. हाल ही में आई फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सर्वदमन ने धोनी बने सुशांत सिंह राजपूत के कोच का भी किरदार निभाया था.



क्या आप सर्वदमन डी बनर्जी को पर्दे पर मिस करते हैं. हमें कमेंट कर के बताएं.


यहां पढ़ें


कैमरे के पीछे कैसे शूट की जाती थी 'रामायण', 'सीता' ने खुद ट्वीट कर दी है जानकारी


सुलक्षणा खत्री ने निभाया था 'रामायण' में भरत की पत्नी का किरदार, आज भी पर्दे पर आती हैं नजर