हस्तिनापुर: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जनता को कोरोना से बचाने के लिए देश में पिछले करीब 45 दिनों से लॉकडाउन है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ी है. कई परिवार ऐसे हैं, जिन्हें दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही. मुश्किल की इस घड़ी में कई लोग गरीबों के लिए फरिश्ते बनकर सामने आए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता किशोर टांक समेत कई लोग दिन रात गरीबों को खाना और जरूरी सामान बांट रहे हैं.
चार हजार लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा चुके हैं किशोर
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हस्तिनापुर विधानसभा के कई गावों और नगर पंचायतों में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव किशोर टांक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के लोग लगातार गरीब जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं. किशोर टांक ने बताया कि अभी तक हम करीब चार हजार लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा चुके हैं. नगर में हमने पांच बार स्प्रे द्वारा सैनिटाइज कराया है.
किशोर टांक का कहना है कि सभी लोगों को डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए. आज इस महामारी में असली योद्धा वही लोग हैं. जहां सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं, वहीं सफाई कर्मचारी लगातार लड़ते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं. मैं मांग करता हूं सभी लोगों को आगे आकर सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए.’’
किशोर टांक ने बताया है कि जबतक लॉक डाउन चलेगा, तब तक हम लोग इसी तरह से गरीब जरूरमंदो कि अपने अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करते रहेंगे.