नई दिल्ली: दिल्ली में आज वोटिंग होनी है. वोटिंग से ठीक पहले आम आमदी पार्टी के संजय सिंह ने बीजेपी के गिरिराज सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले रिठाला में गिरिराज सिंह लोगों को पैसे बांटने पहुंचे. संजय सिंह ने इसे लेकर वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें गिरिराज सिंह एक ज्वेलरी शॉप में बैठे दिखाई दे रहे हैं.


वीडियो ट्वीट करते हुए संजय सिंह ने लिखा, ''केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुध बिहार फ़ेज़ 1 रिठाला विधान सभा में रुपया बांटते हुए पकड़े गये हैं भाजपा ने अपने सांसदों को रुपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग अलग विधान में दे रखी है चुनाव आयोग सख़्त कार्यवाही करे.''





एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''घटना स्थल पर मीडिया पहुंचे बुध बिहार फ़ेज़ 1 रिठाला विधान सभा गिरिराज सिंह को ECI गिरफ़्तार करवाये कल ही मैंने
चुनाव आयोग को बता दिया था. भाजपा के 240 सांसद और मंत्री दिल्ली की अलग अलग विधान सभाओं में रुक कर गड़बड़ी फैलाएंगे.''





संजय सिंह के इस ट्वीट के बाद ज्वेलरी शॉप के बाह आप कार्यकर्ताों की भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी करने लगी. आम आदमी पार्टी पैसे बांटने का आरोप लगा रही है. इन आरोपों पर फिलहाल गिरिराज सिंह का कोई पक्ष नहीं आया है.