(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्पेनः बॉडीसूट पहनकर मानव शरीर विज्ञान पढ़ाने छात्रों के बीच पहुंची टीचर, तस्वीरें वायरल
इस सूट में मानव शरीर का हर एक अंग वहीं दिख रहा है जहां होना चाहिए. इस सूट के जरिए छात्रों को मानव शरीर के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई.
मैड्रिडः स्पेन में एक महिला टीचर ने छात्रों को मानव शरीर विज्ञान पढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. बच्चों को पढ़ाने के इस तरीके की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. पढ़ाने का यह तरीका स्पेन का है. महिला टीचर ने जीव विज्ञान (बायोलॉजी) की कक्षा में मानव शरीर के आंतरिक अंगों वाला बॉडीसूट पहनकर क्लास में पहुंच गई. इस सूट को पहनकर टीचर ने अपने छात्रों को हर एक अंग के बारे में विस्तार से समझाया.
इस सूट में मानव शरीर का हर एक अंग वहीं दिख रहा है जहां होना चाहिए. इस सूट के जरिए छात्रों को मानव शरीर के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि जब मैं इंटरनेट सर्फ कर रही थी तभी मुझे यह दिखा.
Muy orgulloso de este volcán de ideas que tengo la suerte de tener como mujer???????? Hoy ha explicado el cuerpo humano a sus alumnos de una manera muy original???????? Y los niños flipando???????? Grande Verónica!!!???????????????????????? pic.twitter.com/hAwqyuujzs
— Michael (@mikemoratinos) December 16, 2019
वेरोनिक के कहा कि मैंने फैसला लिया कि वह छात्रों के लिए जीव विज्ञान को मजेदार और आसान बनाने के लिए इस सूट को पहन कर क्लास में जाएगी और बच्चों को मानव शरीर के बारे में समझाएगी.
यूपीए सरकार ने भी कहा था - एनपीआर का अगला चरण एनआरसी होगा
Aligarh: CAA के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने दर्ज किया मामला