मैड्रिडः स्पेन में एक महिला टीचर ने छात्रों को मानव शरीर विज्ञान पढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. बच्चों को पढ़ाने के इस तरीके की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. पढ़ाने का यह तरीका स्पेन का है. महिला टीचर ने जीव विज्ञान (बायोलॉजी) की कक्षा में मानव शरीर के आंतरिक अंगों वाला बॉडीसूट पहनकर क्लास में पहुंच गई. इस सूट को पहनकर टीचर ने अपने छात्रों को हर एक अंग के बारे में विस्तार से समझाया.


इस सूट में मानव शरीर का हर एक अंग वहीं दिख रहा है जहां होना चाहिए. इस सूट के जरिए छात्रों को मानव शरीर के बारे में काफी जानकारी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि जब मैं इंटरनेट सर्फ कर रही थी तभी मुझे यह दिखा.





वेरोनिक के कहा कि मैंने फैसला लिया कि वह छात्रों के लिए जीव विज्ञान को मजेदार और आसान बनाने के लिए इस सूट को पहन कर क्लास में जाएगी और बच्चों को मानव शरीर के बारे में समझाएगी.


यूपीए सरकार ने भी कहा था - एनपीआर का अगला चरण एनआरसी होगा


Aligarh: CAA के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने दर्ज किया मामला