नई दिल्लीः Tata Sky ने अपना नया एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स Tata Sky Binge+ को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5999 रुपये रखी है. कंपनी की वेबसाइट से Tata Sky Binge+ को खरीदा जा सकता है. Tata Sky Binge+ का मुकाबला एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स के साथ है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है.
Tata Sky Binge+ में एंड्रॉयड सपोर्ट होने की वजह से इस सेट टॉप बॉक्स के जरिए सैटेलाइट चैनल और ओटीटी एप्स जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ZEE5 और SunNXT जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. जो ग्राहक इस सेट-टॉप बॉक्स को खरीदेंगे उन्हें एक महीने की फ्री Tata Sky Binge सर्विस मिलेगी. ग्राहक को फ्री सर्विस के लिए हर महीने 249 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा Tata Sky Binge+ के तहत ग्राहकों को Hotstar, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. इसके साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप तीन महीने के लिए फ्री है.
Tata Sky Binge+, एंड्रॉइड 9.0 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. वैसे कंपनी ने इस सेट टॉप बॉक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. खैर इसके साथ मिलने वाले रिमोट में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में आप बोलकर टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके जरिए आप OTT ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे. इसके अलावा आप स्टैंडर्ड सैटेलाइट टीवी सर्विस को लाइव टीवी चैनल्स को देखने के लिए स्विच कर सकते हैं.
यह एंड्रॉइड टीवी सर्टिफाइड बॉक्स है. इसमें यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 5000 से ज्यादा गेम्स और ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस बॉक्स में 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें यूजर्स को 7 दिन तक कैचअप टीवी सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है. Tata Sky Binge+ को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.