जम्मू के कठुआ में 300 फीट गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, सात लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को एक टाटा सूमो लगभग 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे सात यात्रियों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.
![जम्मू के कठुआ में 300 फीट गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, सात लोगों की मौत Tata Sumo falls into a 300 feet deep gorge in Jammu's Kathua, seven dead जम्मू के कठुआ में 300 फीट गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, सात लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/03181114/road-accident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: शनिवार शाम जम्मू के कठुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और चार लोगो घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक यह हादसा एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने से हुआ.घटना शनिवार शाम की है जब कठुआ के दूरदराज इलाके कटली और मल्हार के बीच यह सड़क हादसा हुआ. पुलिस की मानें तो पुलिस सड़क पर जा रही एक टाटा सुमो गहरी खाई में जा गिरी जिसमें मौके पर ही 7 लोगों की जान चली गई.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस सड़क की खराब हालत के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है. हालांकि, पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि जो टाटा सूमो हादसे का शिकार हुई वो कितनी पुरानी थी. वही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही से तो नहीं हुआ.
कठुआ पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से पुलिस ने सबसे पहले इस घटना में घायल लोगों को निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा इसके बाद इस हादसे में अपनी जान गवा चुके लोगों को निकाला गया और उन्हें भी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
गौरतलब है कि गुरुवार को भी जम्मू के कठुआ ज़िले में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई थी.
डोनॉल्ड ट्रंप परिवार के लिए बन रही तंदूरी व्यंजनों की खास थाली AIMIM नेता वारिस पठान ने वापस लिया अपना विवादित बयान, मांगी माफी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)