(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EK DAANA : एबीपी न्यूज़ और RHA की पहल- खाने की बर्बादी ना करें
आप भी एबीपी न्यूज़ की इस पहल के साथ जुड़ें और बदलाव के लिए कदम उठाएं. आप बचे हुए खाने को बर्बाद ना करें, उसे जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर करें.
The food you waste can be someone else's meal! आंकड़े बताते हैं कि 194 मिलियन लोग हर रात भूखे सो जाते हैं और करीब 4500 बच्चे हर रोज भूख और कुपोषण से मर जाते हैं. जो खाना आप बर्बाद कर देते हैं वो अगर इन लोगों को तक पहुंच जाए तो ये बड़ा बदलाव होगा. आप और हम मिलकर ये बदलाव ला सकते हैं.
एबीपी न्यूज़ नेटवर्क और रॉबिनहुड आर्मी की पहल EK DAANA जिसके जरिए हम प्रण लेगें की खाने की बर्बादी नहीं होने देंगे.
नए साल में आप भी एबीपी न्यूज़ की इस पहल के साथ जुड़ें और देश में बदलाव के लिए कदम उठाएं. आप खाने को बर्बाद ना करें. उस खाने को जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर करें.
अगर आप भी ऐसा करने चाहते हैं तो एबीपी न्यूज़ नेटवर्क और रॉबिनहुड आर्मी आपकी मदद करेगा. रॉबिनहुड एकेडमी ऐसी संस्था है, जिसमें आम लोग अपना समय निकालकर काम करते हैं. ये संस्था आपके बचे हुए खाने को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाती है. ये एक ज़ीरो फंड संस्था है. इसमें हर कोई वॉलंटियर कर सकता है.
रॉबिनहुड आर्मी अब तक 162 शहरों में 26 मिलियन लोगों तक खाना पहुंचा चुकी है.
एबीपी न्यूज़ अपनी दर्शकों और पाठकों से भी अपील करता है कि आप भी नए साल में ये शपथ लें कि आप खाना बर्बाद नहीं करेंगे. अगर आप खाना शेयर करना चाहते हैं तो आप रॉबिनहुड आर्मी से इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं. इस टीम का कोई वॉलंटियर आपको पास आएगा और खाना कलेक्ट करेगा.
Email- info@robinhoodarmy.com
Website: robinhoodarmy.com
एबीपी न्यूज़ और Robin Hood Army की इस पहल का हिस्सा आप भी बनें और खाना बर्बाद ना करने की इस मुहिम को सफल बनाएं.