लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के टोल के पास उन्नाव हरदोई मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वैन और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई. वैन में आग लगने वैन सवार सभी लोग उसी में फंसकर जिंदा जल गए.


वैन में लगी आग के चपेट में आने से ट्रक भी जलने लगा और  उसके चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद वैन के दरवाजे पूरी तरह से जाम हो गए जिससे अवशेष निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने वैन के गेट काटकर सभी शवों को बाहर निकाला. झुलसे हुए शवों की शिनाख्त की जा रही है. सातों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


अतरिक्त पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के सामने हरदोई-उन्नाव राजमार्ग पर वैन उन्नाव की ओर जा रही थी. इसी दौरान वैन का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया.


वैन में अवशेष देखकर पता चल रहा है कि 5 लोग वैन में पीछे की सीट पर बैठे थे जबकि 2 लोग चालक को मिलाकर आगे की सीट पर बैठे थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक तेज़ आवाज़ के साथ ही वैन में आग लग गयी. वहीं ट्रक भी आग की चपेट में आ गया जिससे उसमें भी आग लग गयी. ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए.


डॉक्टरों ने कर दिया कमाल, शख्स के पीठ से छह इंच लंबी छड़ निकाल कर बचा ली जान

तमाम दबावों के बावजूद हम CAA से जुड़े अपने फैसले पर कायम हैं और रहेंगे- PM मोदी