COVID-19: वंदे भारत मिशन के तहत लंदन से भारतीयों को लेकर मुंबई लौटा एयर इंडिया का विमान
बीती रात एयर इंडिया का विमान लंदन से मुंबई पहुंचा. लंदन से आए एयर इंडिया के विमान से यात्रियों के उतरने से लेकर एयरपोर्ट परिसर से निकलने तक सरकारी निर्देशो का पालन किया गया.
मुंबई: मिशन वंदे भारत के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को भारत लाने का मिशन जोरों पर है. बीती रात एयर इंडिया का विमान लंदन से मुंबई पहुंचा. लंदन से आए एयर इंडिया के विमान से यात्रियों के उतरने से लेकर एयरपोर्ट परिसर से निकलने तक सरकारी निर्देशो का पालन किया गया.
यात्रियों को उतारने और टर्मिनल बिल्डिंग में लाने के लिए दो एयरोब्रिज का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा यात्रियों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी बरकरार रखी गई. एयरपोर्ट पर जगह-जगह मार्किंग की गई है जिसका पालन यात्रियों को करना है. यात्रियों को हर समय मास्क लगाए रहने के निर्देश दिए गए थे. यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में अधिक समय ना लगे और क्लीयरेंस जल्दी हो इसलिए 30 इमिग्रेशन काउंटर तैयार किए गए हैं.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कि मैनेजमेंट संभालने वाली GVK MIAL ने बताया कि अगले सात दिनों में विदेशों में फंसे हुए 2350 भारतीयों को मुंबई एयरपोर्ट पर सकुशल लाने का लक्ष्य है और इसकी शुरुआत 10 मई की सुबह से पहले शुरू हो चुकी है. यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करते हुए एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
GVK MIAL की योजना और तैयारी के अनुसार विदेशों से 10 फ्लाइट और 6 ट्रांजिट फ्लाइट का आवागमन मुंबई एयरपोर्ट पर अगले सात दिनों में होगा. अगले सात दिनों में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश और फिलीपींस से विमान भारत आएंगे. 10 मई के दिन तीन विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.
ये भी पढ़ें
COVID-19: पीएम मोदी की कल मुख्यमंत्रियों के साथ 5वीं बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सबसे लंबी होगी मीटिंग COVID-19: अरविंद केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील- पैदल ना निकलें, ट्रेन के इंतजाम के लिए हो रही है कोशिश