मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज़ के कोच फिल सिमन्स का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते अगले महीने जब जैव सुरक्षित वातावरण में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी तो उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियमों में खेलने से थोड़ा फायदे में रहेगी.
इस वायरस के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट मार्च से ही ठप्प पड़ा है. वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से साउथैम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ से इसकी वापसी होगी.
खाली स्टेडियम से हमारी जीत की संभावना बढ़ेगी- सिमंस
सिमन्स ने यहां टीम के अभ्यास स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेन्स में कहा, 'मैं नहीं जानता कि इससे हमारी जीत की संभावना बढ़ेगी, क्योंकि दोनों टीमें एक जैसे माहौल में खेलेंगी।'
उन्होंने कहा, 'हमारे लिये अच्छी बात है कि इंग्लैंड की टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा. इस तरह से इससे हमें मदद मिले. इस तरह से सोचा जाए तो यह अच्छा है।'
इंग्लैंड को अपने प्रशंसकों की कमी खलेगी- सिमंस
सिमन्स का मानना है कि अपने समर्थकों की कमी के अलावा इंग्लैंड को लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने का भी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड ने हाल में कोई दौरा नहीं किया जबकि हम स्वदेश में क्रिकेट खेल रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिये अच्छी बात है, क्योंकि सच्चाई यही है कि वे पिछले कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.'
वेस्टइंडीज ने 18 महीने पहले अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और अगर वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को बराबर करने में भी सफल रहता है तो विजडन ट्राफी उसी के पास रहेगी.
सिमन्स ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम को शिमरोन हेटमेयर, डेरेन ब्रावो और कीमो पॉल की कमी खलेगी, जिन्होंने महामारी के कारण ब्रिटेन का दौरा करने से इन्कार कर दिया था।
उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ियों ने यहां नहीं आने का फैसला किया लेकिन हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ टीम लेकर आये हैं. खिलाड़ी जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं उससे मुझे लगता है कि अपनी ट्राफी का बचाव करने के लिये तैयार रहेंगे.'
सिमन्स ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमें किसकी कमी खलेगी लेकिन इस तरह की स्थिति में हमें मौजूद खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उन खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दें.'
इस कारण सचिन तेंदुलकर ने नहीं किया शराब-तंबाकू का विज्ञापन, खुद किया खुलासा
वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच बोले- खाली स्टेडियम में खेलने से उनकी टीम को होगा फायदा
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
14 Jun 2020 12:05 PM (IST)
वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच फिल सिमंस का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खाली स्टेडियम में खेलने से उनकी टीम को फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे इंग्लैंड को दर्शकों का समर्थन नहीं मिल पाएगा और वेस्टइंडीज़ के पास जीतने का अच्छा मौका रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -