उत्तर कोरिया के सर्वेसर्वा किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं. इस महीने की शुरुआत में उनकी हर्ट सर्जरी हुई थी. एक विदेशी न्यूज चैनल ने अपनी खबर में बताया कि अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारी किम जोंग उन के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.


क्या उत्तर कोरिया के तानाशाह बीमार हैं ?


किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं. दक्षिण कोरिया की खबरों में कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया के सर्वेसर्वा ऑपरेशन के बाद करीब ठीक हो गए हैं. चीन ने भी किम जोंग उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों का खंडन किया है. किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में उस वक्त से अनुमान लगाया जाने लगा था 15 अप्रैल को मुल्क के सबसे बड़े सालाना कार्यक्रम में किम दिखाई नहीं दिए. आपको बता दें कि किम जोंग उन के बारे में बहुत कम जानकारी सामने आती है.


किम जोंग की जिंदगी रहती है राज में


किम की निजी जिंदगी के बारे में सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती हैं. बताया जाता है कि उनकी उम्र 37-38 साल के करीब है. ऐसा माना जाता है कि वो अपने पिता की दूसरी संतान हैं. एक छोटी बहन है, जिसका जन्म 1987 में माना जाता है. उनका बहन राजीतिक गलियारों में हमेशा दिखती रहती हैं. माना जाता है कि 2009 में उनकी शादी रि सोल उन से हुई.


1982 में उनके जन्म पर भी विरोधाभास जानकारी है. किम जोंग उन अपने पिता की मौत के बाद दिसंबर 2011 में देश के प्रमुख बने. अपने प्रमुख रहते उन्होंने मिसाइल टेस्ट कर दुनिया को चौंका दिया. कई बार तो दुनिया के सबसे ताकतवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनकी सोशल मीडिया पर भिड़ंत हो चुकी है. हालांकि धमकियों के बीच किम दो बार परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर ट्रंप से 2018 और 2019 में मिल चुके हैं. हालांकि उनकी चिंताजनक हालत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने नए ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर 60 दिन की रोक लगाई


गुजरात: अबतक 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी आये कोरोना वायरस की चपेट में