दुनिया के सबसे अमीर शख्स पर गर्लफ्रेंड के भाई ने किया मानहानि का मुकदमा
एमेजॉन के मालिक की गर्लफ्रेंड के भाई कोर्ट पहुंच गये हैं. जहां उन्होंने जेफ बेजोस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने और पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
![दुनिया के सबसे अमीर शख्स पर गर्लफ्रेंड के भाई ने किया मानहानि का मुकदमा Why Did Girlfriend Brother Files Defamation Case Against Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर शख्स पर गर्लफ्रेंड के भाई ने किया मानहानि का मुकदमा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/03134640/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एमेजॉन के मालिक के खिलाफ घर का झगड़ा अदालत की दहलीज तक पहुंच गया है. जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड के भाई ने दुनिया के अमीर शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है. लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज ने जेफ बेजोस पर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने और उनके घर पर पड़ोसियों के सामने एफबीआई के छापे की डलवाने का आरोप लगाया है. हालांकि लॉरेन सांचेज ने जेफ बेजोस के खिलाफ अपने भाई के मुकदमे को बेबुनियाद और झूठ बतया है.
दुनिया के अमीर शख्स के खिलाफ मानहानि का केस
दरअसल पिछले साल जनवरी में ‘नेशनल इंक्वायरर’ ने जेफ बेजोस का लारेन सांचेज के साथ विवाहेत्तर संबंध का खुलासा किया था. माइकल सांचेज पर ‘नेशनल इंक्वायरर’ से 2 लाख डॉलर के बदले आपत्तिजनक तस्वीर और टेक्स्ट लीक करने का आरोप लगा. उसने दोनों के बीच आपस में किये गये मैसेज को आधार बनाकर जेफ बेजोस का विवाहेत्तर संबंध होने का सनसनीखेज खुलासा किया.
विवाहेत्तर संबंधों के लिए फोटो लीक करने का जिम्मेदार कौन ?
पिछले हफ्ते बेजोस के फोन टैपिंग स्कैंडल में ‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ ने अपनी रिपोर्ट में माइकल सांचेज की भूमिका को उजागर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उसने ‘नेशनल इंक्वायरर’ को फोटो बेचने की बात कही थी. जिसके बाद लॉरेन और जेफ बेजोस के बीच संबंधों पर पिछले साल विवादास्पद स्टोरी की गयी. जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड ने कहा है कि लीक स्कैंडल की घटना में उनके भाई ने अपनी भूमिका से इंकार किया है. इसलिए उन्होंने अपने मान सम्मान की खातिर एक मिसाल पेश करने के लिए मानहानि का मुकदमा अदालत में दायर किया है.
हालांकि मैनहट्टन में अभियोजन पक्ष का कहना है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि जेफ बेजोस की ग्रलफ्रेंड ने टेक्सट मैसेज अपने भाई को मुहैया कराया था. उसके बाद बेजोस की गर्लफ्रेंड के भाई ने 'नेशनल इंक्ववायरर' को बेच दिया. और यही विवाद की जड़ बन गया.
बिग बॉस 13: माहिरा के इस 'मसले' की वजह से पहली बार हुई थी आसिम और पारस की लड़ाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)