नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi नए साल में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी   Mi 10 और Mi 10 Pro पर काम कर रही है और साल 2020 में इन्हें लॉन्च किया जायेगा. ये दोनों स्मार्टफोन  फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश किये जा सकते हैं.


माना जा रहा है कि Mi 10 सीरीज के दोनों फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे. इतना ही नहीं इनमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिल सकता है. लेकिन यह किस डिवाइस में मिलेगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं.


Mi 10 के संभावित फीचर्स


Xiaomi Mi 10 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. यह फोन NFC सपोर्ट भी उपलब्ध कराएगा. साथ ही ड्यूल-मोड 5G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है. यह फोन 8 जीबी/12 जीबी रैम से लैस होगा और इसमें 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस फोन की कीमत करीब 32,700 रुपये के आस-पास हो सकती है.


Mi 10 Pro के संभावित फीचर्स


इस फोन में भी 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. जबकि फोटोग्राफी के लिए यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 66W फास्ट-वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकती है. यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ पेश किया जा सकता है. यह फोन NFC सपोर्ट के आयगा साथ ही ड्यूल-मोड 5G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. वैसे कंपनी की तरफ से इन दोनों फोन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है.