कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ‘जूम’ (Zoom) ने काफी चर्चा हासिल की. दुनियाभर के दफ्तरों में ‘वर्क फ्रॉम होम’ मोड के दौरान लगातार कॉन्फ्रेंस कॉल के लिए इसका इस्तेमाल किया गया. इस बीच जूम को अलग-अलग कारणों से आलोचना का भी शिकार होना पड़ा और इस कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है, जिसने इस प्लेटफॉर्म पर सवाल खड़े किए हैं.


कुछ दिनों पहले ही कंपनी पर आरोप लगा था कि ये यूजर्स का डेटा चोरी कर रही है और उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रही है. इस विवाद के बाद खबरें आई थीं कि कई दफ्तरों में इसके इस्तेमाल पर रोक लग गई.


टिनामेन स्केवयर की 31वीं सालगिरह पर थी वीडियो कॉन्फ्रेंस


जूम पर आरोप लगा है कि इसने अमेरिका में रह रहे चीन के एक एक्टिविस्ट का अकाउंट बंद कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के एक्टिविस्ट झू फेंगसुओ (Zhou Fengsuo) ने हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जो 1989 में चीन में हुए टिनामेन स्क्वेयर घटना की 31वीं सालगिरह पर आधारित थी.


गैजेट्स नाओ की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई को करीब 250 लोगों ने इस ऑनलाइन इवेंट में हिस्सा लिया था. हालांकि इसके बाद जब 7 जून को झू ने दोबारा जूम में लॉग इन करने का प्रयास किया, तो उन्हें मैसेज मिला की उनका अकाउंट बंद कर दिया गया है.


रिपोर्ट के मुताबिक झू ने कंपनी को ई-मेल के जरिए सपंर्क किया और इसका कारण जानना चाहा, लेकिन उन्हें कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. वहीं इस कॉन्फ्रेंस के आयोजकों ने कंपनी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की.


रिएक्टिवेट किया गया अकाउंट


अमेरिकी वेबसाइट Axios.com से बात करते हुए जूम ने कहा कि ग्लोबल कंपनी होने के नाते उन्हें हर देश के कानूनों का पालन करना होता है. कंपनी ने कहा कि जब किसी इवेंट में अलग-अलग देशों के लोग हिस्सा लेते हैं, तो हिस्सा लेने वाले लोगों को भी अपने देश के कानूनों का पालन करना होता है. कंपनी ने बयान में ही बताया कि अमेरिका के रहने वाले एक्टिस्ट का अकाउंट रिएक्टिवेट किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें


Apple ने WWDC 2020 की तारीख का किया ऐलान, 23 मिलियन से ज्यादा डेवलपर्स लेंगे हिस्सा


डोमेन फ्रॉड के आरोप में भारतीय कंपनी के खिलाफ फेसबुक ने दर्ज कराया मुकदमा