Mars's change in Aries sign: सभी ग्रहों में सेना नायक का दर्जा प्राप्त मंगल ग्रह को व्यवसाय, भूमि, भाई, साहस, पराक्रम आदि का कारक माना जाता है. मंगल ग्रह शारीरिक ऊर्जा, आत्मविश्वास, अहंकार, क्रोध, वीरता और साहस जैसे गुणों को प्रतिनिधित्व करता है. मंगल के दुष्प्रभाव से रक्त, मांसपेशी और अस्थि जनित रोग होते हैं. इस बार मंगल 27 जून 2022 को सुबह 05:38 के बाद मेष राशि में आएगा जो 10 अगस्त तक इसी राशि में रहेगा. आईये जानते है मंगल का मेष राशि में परिवर्तन से और सभी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा. जानिए पंडित सुरेश श्रीमाली से- 


मेष राशि


मंगल 8th हाउस के लॉर्ड होकर आपकी राशि में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित है. जो नया काम शुरु करने की सोच रहे थे उन्हें भी इस दौरान सफलता मिलेगी. आप अपने वादों को पूरा करने के लिये दृढ़-निश्चय होंगे जिससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा. कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो सलाह-मशविरा करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा आपकी कर्मठता आपके बहुत काम आएगी. पारिवारिक जीवन के लिये यह समय ठीकठाक रहने की उम्मीद है. प्रेम जीवन में आप अपने साथी के लिये कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहेंगे. खुद को फिट रखने के लिये आपको व्यायाम करना चाहिये.
 
उपाय- गेहूँ एवं मसूर की दाल के सात-सात दानें तथा लाल पत्थर के टुकड़े पर सिंदूर लगाकर तीनों वस्तुओं को लाल रुमाल में लपेट कर मंगलवार के दिन बहते पानी में बहा दे आपके लिए शुभ रहेगा.


वृषभ राशि


मंगल 7th हाउस के लॉर्ड होकर 12th हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. स्टूडेंटस विदेश जाकर पढना चाहते हैं उनके लिये भी यह समय अच्छा रहेगा. अपने व्यवहार में बदलाव लाने की भी जरुरत है. आपको यह समझना चाहिये कि गलती हर किसी से होती है और उसे मान लेना ही एक अच्छे इंसान की खूबी है. नौकरी-पेशा और कारोबारियों को बहुत संभलकर रहना होगा, आपके विरोधी आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं. यदि आप जीवन को संतुलित करना चाहते हैं तो अपने गुस्से पर काबू रखें और ज्यादा प्रतिक्रिया देने से बचें. मन की शांति के लिये आपको योग-ध्यान का सहारा लेना चाहिये.


उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.


मिथुन राशि
 
मंगल 6th हाउस के लॉर्ड होकर 11th हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल मिलेगा और इस दौरान आमदनी में वृद्धि होने की भी पूरी संभावना है. कारोबारी कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं जो आने वाले कल में आपको फायदा पहुंचाएंगे. नया बिजनेस शुरु किया है उन्हें इस समय आशा की नयी किरण दिखायी देगी. इस समय आपको लोन लेने से बचना चाहिये कुछ नुकसान होने की समस्या है. आप मन लगाकर मेहनत करते हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. आपकी वाणी में कठोरता हो सकती है, जिसकी वजह आपके करीबी लोगों को परेशानी हो सकती है. सेना में भर्ती होने का  प्रयास कर रहे है तो आपको सफलता मिल सकती है.


उपाय- सुंदरकाण्ड का पाठ, हनुमान अष्टक व हनुमान बाहुक का पाठ करें. 


कर्क राशि  


मंगल 5th हाउस के लॉर्ड होकर 10th हाउस में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपके कंधों पर अतिरिक्त भार आ सकता है. अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिये आप प्रतिबद्ध रहेंगे. आपकी क्रियाशीलता आपके वरिष्ठों को पसंद आएगी और उनकी नजरों में आपकी छवि बेहतर होगी. सेना, पुलिस आदि क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्हें पदोन्नति मिल सकती है. खेलकूद से जुड़े हैं उन्हें भी इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. प्रेम जीवन में आपके अंदर एक ऊर्जा देखने को मिलेगी और अपने लवमेट की सारी ख्वाहिशें आप पूरा करना चाहेंगे. शादीशुदा हैं उन्हें संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा लेकिन अत्यधिक भोजन करने या अत्यधिक सोने से आपको बचना चाहिये.


उपाय- गाय को गुड़ रोटी खिलाए व मंगल के मंत्र ऊँ क्रां क्रीं क्रों सः भोमाय नमः मंत्र जाप.


सिंह राशि  


मंगल 4th हाउस के लॉर्ड होकर 9th हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन में संतुलन बनेगा और पिता से लाभ मिल सकता है. छोटी-छोटी यात्राएं से आपको फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी आपको फायदा होगा. नौकरी-पेशा और कारोबारियों के लिये भी यह समय अच्छा है लेकिन एक से ज्यादा काम यदि आप अपने हाथ में लेंगे तो परेशानी हो सकती है. आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही आप योग का सहारा लेकर अपने व्यक्तित्व में सुधार करने की तरफ भी बढ़ सकते हैं. अध्यात्म से जुड़ी पुस्तकें पढ़ने में भी आपकी रुचि बढ़ेगी.


उपाय- मंगवार के दिन अभिमंत्रित दक्षिणावृति शंख में थोड़ा जल व दो बूंद गंगाजल डालकर रख दें। फिर अगले दिन प्रातः काल चरणामृत स्वरूप ग्रहण करें। 


कन्या राशि 


मंगल 3rd हाउस के लॉर्ड होकर 8th हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. शोध कार्य कर रहे हैं या कोई गुप्त विद्या सीख रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है. आप खुद से जुड़ने की कोशिश करेंगे तो आपके लिये अच्छा रहेगा. ध्यान का सहारा लेकर आप मानसिक शांति भी पा सकते हैं और अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं. ज्यादा सोच-विचार करने से बेहतर रहेगा कि आप अपने काम पर ध्यान दें और गतिमान बने रहें. अगर आप मेहनत करते हैं तो आपको एक न एक दिन सफलता अवश्य प्राप्त होगी. आपके भाई-बहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिये उनका सहयोग करने के लिये आपको आगे बढ़ना चाहिये. खेलकूद में भी इस दौरान दिलचस्पी बढ़ेगी.


उपाय- मंगलवार के दिन 7 त्रिकोणी ध्वजा हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं इससे सुख-समृद्धि व व्यापार में वृद्धि मिलेगी. 


तुला राशि


मंगल 2nd हाउस के लॉर्ड होकर 7th हाउस में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित है. पारिवारिक जीवन में शुभफल मिलेंगे. परिवार में कोई कलह-क्लेश चल रहा था तो वो दूर हो जाएगा वहीं वैवाहिक जीवन में भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई नया काम शुरू करना चाहते थे तो उसके लिये भी यह समय अच्छा है. क्रोध आपका स्वाभाविक गुण नहीं है इसलिये बार-बार क्रोधित होने से आप खुद भी परेशान हो सकते हैं. परिस्थितियों को कंट्रोल करने की बजाय आपको उनके मुताबिक बनना होगा. स्टूडेंटस को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल मिल सकते हैं. आप खेलकूद में हिस्सा लेते हैं तो आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है.


उपाय- हनुमान मंदिर में नंगे पेर जाएं व हनुमान जी के दर्शन करें और उनके बांए पैर में सिंदूर लगाकर उसी अंगुली से अपने ललाट पर तिलक लगाएं इससे मंगल से संबंधित समस्या दूर होगी.  
  
वृश्चिक राशि 


मंगल आपकी राशि के लॉर्ड होकर 6th हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. आपकी मानसिक और शारीरिक क्षमता मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में जो भी प्रॉजेक्ट आपको दिया जाएगा उसे आप रचनात्मकता के साथ पूरा करेंगे. कारोबारी भी रिस्क लेने से पीछे नहीं हटेंगे, कारोबार को फैलाने की दिशा में भी प्रयास कर सकते हैं. आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद में हिस्सा लेने से इस दौरान बचना चाहिये. यदि किसी केस के चक्कर में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे थे तो इस दौरान उस केस में विजय प्राप्त हो सकती है. अपने प्रतिद्वंदियों पर आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे. जो स्टूडेंटस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी सफलता मिलने के योग हैं. वाहन सावधानी से चलाएं. पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो उसमें भी राहत मिलने की उम्मीद है.


उपाय- मंगलवार के दिन बंदर को मीठी रोटी, केले गुड़ व चना खिलाएं. जरूरतमंद बच्चों को पुस्तके बांटे. 


धनु राशि 


मंगल 12th हाउस के लॉर्ड होकर 5th हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. प्रेम संबंधों में है वो अपने लवमेट के और करीब आ सकते हैं. लवमेट के साथ घूमने-फिरने के भी कई मौके इस दौरान आपको प्राप्त होंगे. वहीं जो लोग अब तक सिंगल हैं उनको भी कोई खास मिल सकता है. आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता हो सकती है, आपके स्वभाव में भी कठोरता देखी जा सकती है. अपने व्यवहार में लचीलापन बनाए रखें. बच्चे किसी बात को लेकर आपसे उलझ सकते हैं. नौकरी पेशे से जो जुडे है उन्हें लाभ मिलने की संभावना है खासकर वो लोग जो किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं. व्यवसायियों को भी विदेशी संपर्कों से इस दौरान लाभ प्राप्त हो सकता है.


उपाय- आज आप मंगलवार का व्रत करें हनुमानजी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं व वहीं बैठकर सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ करें.


मकर राशि 


मंगल 11th हाउस के लॉर्ड होकर 4th हाउस में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित है. भूमि-भवन से लाभ हो सकता है. लंबे समय से प्रोपर्टी खरीदना चाहते थे उनका सपना भी पूरा हो सकता है. माता के स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहना होगा, उनकी समय-समय पर डॉक्टरी जांच करवाएं पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा जिससे आपको शांति का अनुभव होगा. कार्यक्षेत्र में भी शुभफलों की प्राप्ति होगी, सहकर्मियों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, आपके काम करने की गति देखकर वरिष्ठ अधिकारी भी खुश होंगे. कारोबारियों को वित्त से जुड़े मामलों को लेकर इस दौरान सावधान रहने की जरुरत है. दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं, छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर आप अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं. सेहत को दुरुस्त रखने के लिये जिम या योग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं.


उपाय- मंगलवार के दिन एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में रखकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें.


कुंभ राशि 


मंगल 10th हाउस के लॉर्ड होकर 3तक हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी और आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर पाएंगे. अपने भाई-बहिनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. आप मार्केटिंग या प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिये यह समय लाभदायक सिद्ध होगा. सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को भी लाभ की प्राप्ति होगी. स्टूडेंटस की एकाग्रता कमाल की होगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में उनको सफलता मिलेगी. खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी अच्छे फल प्राप्त होंगे. आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में भी वृद्धि होगी. आप कोई नयी रचना करने का प्रयास कर सकते हैं. उपाय- आज आप सूर्योदय से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें 21 पत्ते पीपल के रखें. उसमें 21 बूंद गंगाजल की डालें और थोड़े से काले तिल मिला लें, फिर ‘ऊँ हं हनुमंते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद वह जल पीपल के पेड़ में विसर्जित कर दें. इससे घर-परिवार व व्यावसाय में आ रही अड़चने दूर होगी.


मीन राशि


मंगल 9th हाउस के लॉर्ड होकर 2दक हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. आपकी आमदनी बढ़ेगी वहीं कुछ अन्य स्रोतों से भी आपको धन प्राप्त हो सकता है. इस दौरान भाग्य भी आपका भरपूर सहयोग करेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. आपकी वाणी में कठोरता देखी जा सकती है जिससे परिवार के लोगों को परेशानी होगी. आपके बच्चे हैं तो किसी वजह से उनके साथ अनबन हो सकती है. अपनी सेहत का भी आपको ध्यान देना होगा, अत्यधिक मसालेदार और बाहर का तला-भुना खाना आपको पेट संबंधी विकार दे सकता है. वर्कप्लेस में किसी विवाद में फंसने की संभावना है. व्यापार में एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे. 


उपाय- मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें व मंगलवार का व्रत रखकर 27 अपाहिजों को मीठा विशेषकर गुड़ से निर्मित भोजन खिलाना शुभ रहेगा.


ये भी पढ़ें :-


Puja Colours Significance: पूजा-पाठ में करें इन 4 रंगों का प्रयोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि


Surya Dev Ki Aarti: पाना चाहते हैं सूर्यदेव की कृपा तो रविवार को करें सूर्यदेव की आरती, होंगे अदभुत फायदे