आज का राशिफल, 07 अप्रैल शनिवार: इस राशि वाले लोग आज ना करें कोई नया काम
वृश्चिक (Scorpio) राशि- धन के लिहाज से दिन खास नहीं है. समाजिक सरोकार के लिए दिन कमजोर है. वाहन ध्यान से चलाएं. अरहर की दाल का दान करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृष (Taurus) राशि- सेहत के लिए दिन कमजोर है. बिजली का काम करते हैं तो सतर्क रहें. सर्दी, नजला और जुकाम से बचें. व्यवहार संतुलित रखें. धन संभालकर रखें. चावल का दान करें.
तुला (Libra) राशि- दिन अच्छा है. नया काम ना करें. क्रोध ना करें. गुरू या शिक्षक के मार्गदशर्न में रहें. पिता या गुरू को बेसन का मिठाई खिलाएं.
सिंह (Leo) राशि- सेहत का ख्याल रखें. पेट, पीठ और पैर का ख्याल रखें. अपने महत्वपूर्ण चीजों का ख्याल रखें. माताजी को दूध या दूध से बनी चीज दें.
मिथुन (Gemini) राशि- घर गृहस्थी में वाद-विवाद हो सकता है. रिश्तों में दिक्कत आ सकती हैं. पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें. कागज संभालकर रखें. सोच समझकर फैसला लें. ऊं नम: शिवाय का जप करें.
मेष (Aries) राशि- क्रोध से नुकसान हो सकता है. मन बेचैन रहेगा. भाग्यपक्ष कमजोर होगा. जल का अधिक सेवन करें.
मीन (Pisces) राशि- समय ठीक है. लाभ हो सकता है. कोई धोखा दे सकता है, सावधान रहें. हल्दी का दान करें. ऊं नारायण नमो नम: का जप करें.
मकर (Capricorn) राशि- कुछ परेशानियों के बाद काम बनेंगे. समय ठीक है. सर, आंख और गले का ख्याल रखें. मसाले का दान करें.
कुंभ (Aquarius) राशि- बड़े भाई- बहनें का ख्याल रखें. दिन ठीक है. एकाग्रता बनाएं. वाहन ध्यान से चलाएं. चीनी का दान करें. ऊं नारायण नमो नम: का जप करें.
कर्क (Cancer) राशि- शत्रु शांत होंगे. मन को शांत रखें. पेट का ख्याल रखें. खुश रहें.खुद को अनुशासित करें. चावल और चीनी का दान करें.
कन्या (Virgo) राशि- दिन अच्छा है. लाभ का दिन है. किसी की मदद से तरक्की मिलेगी. कम बोलें. लोगों को सौंफ खिलाएं.
अगर आपमें से कुछ लोग होंगे जो नया काम शुरू करना चाहते होंगे. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि किन राशि वाले लोगों को आज नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. इसके अलावा जानिए किन राशि वाले लोगों का क्या रहेगा हाल.
धनु (Sagittarius) राशि- सोच समझकर काम करें. वाहन ध्यान से चलाएं. किसी की निंदा ना करें. गुड़ या गुड़ से बनी चीज का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -