आज का राशिफल, 25 मार्च रविवार: मकर राशि वाले आज ना करें कोई शुभ काम
आज का दिन दो वजहों से खास है एक तो आज छुट्टी का दिन है और दूसरा आज ही के दिन अष्टमी और राम नवमी एक साथ पड़ रही है. यूं तो शुभ कार्य करने के लिए आज का दिन सही है लेकिन कुछ राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन सही नहीं है. जैसे मकर राशि वालों को आज दिन अच्छा नहीं है. आज उन्हें किसी भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज के राशिफल में मकर के अलावा और कौन सी राशियों के लोगों को आज कोई शुभ काम करने से बचना चाहिए. चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपका आज का दिन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक (Scorpio) राशि- आज आपका दिन सेहत की नजर से बहुत अच्छा नहीं है. आप अपने सिर और गले का ख्याल रखें .पेट संबंधी दिक्कत होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें. ध्यानपूर्वक और जल्दी पच जाने वाला भोजन करें. भाषा का विशेष ख्याल रखें. किसी को धन उधार ना दें. रिश्तों में सोच-समझकर बोलें और पके हुए भोजन का दान जरूर करें.
वृष (Taurus) राशि- आज स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका दिन सही नहीं है. पेट और कमर का विशेष ख्याल रखें. साथ ही भोजन सोच-समझकर करें. यात्रा पर जा रहे हैं तो खुद का ध्यान रखें. बिजली संबंधी कार्यक्षेत्र में सतर्क रहना होगा. सेहतमंद रहने के लिए ऊं रुद्राय नम: मंत्र का जाप करें.
तुला (Libra) राशि- आज आपका भाग्यपक्ष अच्छा है. आज शुरू किए गए कार्यों के अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. बुजुर्गों और गुरुओं की सलाह मानें. भाग्येपक्ष को अधिक मजबूत करने के लिए खीर का दान जरूर करें और गुनगुने पानी का सेवन करें.
सिंह (Leo) राशि- दिन प्रेम-संबंधों के लिहाज से अच्छा नहीं है. पढ़ाई-लिखाई में ध्यान टूट सकता है. परीक्षा दे रहे हैं तो विशेष रूप से मेहनत करें. वक्त ध्यान से चलने वाला है. अपना धन संभालकर रखें. चलता हुआ कार्य छोड़कर दूसरे कार्य ना शुरू करें अन्यथा दोनों कार्य बीच में ही रूक सकते हैं. प्रेम-संबंधों में सुधार करने के लिए मूंग की दाल का दान जरूर करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आपके कारण घर-गृहस्थी में परेशानी ना हो, ख्याल रखें. कुल मिलाकर दिन ठीक है . मित्रों, पति या पत्नी से कहीं कोई दिक्कत हो सकती है. आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. यात्रा करते हुए कोई कार्य जरूर करें. घर की कलह से बचने के लिए चावल का दान जरूर करें.
मेष (Aries) राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा है. जमकर कार्य करें .मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे. लेकिन धैर्य जरूर बनाए रखें और क्रोध से बचकर रहें. आपके क्रोध के कारण कुछ विशेष लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. गुस्से पर काबू पाने के लिए सरसों के तेल का दान जरूर करें.
मीन (Pisces) राशि- आज धन और प्रतिष्ठा के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. नौकरी में परिवर्तन और तबादले की बात आज ना करें. धैर्य के साथ कार्य करें, जल्दबाजी ना करें. किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा ना करें. दिन को बेहतर बनाने के लिए ऊं नम: शिवाय का मंत्र का जाप करें.
मकर (Capricorn) राशि- आज व्यापार बढ़ाने और नौकरी में परिवर्तन के लिहाज से समय अनुकूल है. आज मंगल कार्य पर जाने से बचें. आज कोई भी शुभ काम करेंगे तो उसमें सफलता मिलने की संभावना कम है. आपके इंटरव्यू में सोच-समझकर जाएं और वाहन ध्यान से चलाएं. ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप करें.
कुंभ (Aquarius) राशि- आज धन के लिहाज से मिलाजुला दिन रहेगा. रुके हुए धन पाने की आस बंधी रहेगी. नए रिश्ते जोड़ने के लिहाज से दिन अच्छा है. कोई रिश्तेदार आपसे नाराज हो सकता है. सोच-समझकर बातचीत करें. गले का विशेष रूप से ध्यान रखें. रूके हुए कार्य जल्दी करने के लिए ऊं जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनीदुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते मंत्र का जाप करें.
कर्क (Cancer) राशि- क्रोध और जल्दबाजी के कारण परेशान हो सकते हैं. कोई अपना आपको धोखा दे सकता है. बेहद सतर्क रहना होगा. आप आज भूलकर भी आंख मूंदकर किसी पर भरोसा ना करें. धोखे से बचने के लिए गेहूं का दान करें.
कन्या (Virgo) राशि- समय आपके लिए अच्छा है. ऐसे में समय का सदुपयोग करने की कोशिश करें. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें. वाहन और मित्रों के साथ संबंधों को लेकर सावधान रहें. माता-पिता की सेहत के लिए सेवाभाव से उड़द की दाल का दान करें.
धनु (Sagittarius) राशि- आज आपका दिन बहुत अच्छा नहीं है . मित्रता, धन, गृहस्थी के लिहाज से दिन कमजोर है . प्रमोशन की बात ध्यान से करें और वाहन भी ध्यान से चलाएं. आज किसी से कोई वायदा ना करें. प्रमोशन पाने के लिए ऊं नम: शिवाय, शिवाय नम: ऊं मंत्र का जाप करें और मन को शांत रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -