आज का राशिफल, 28 मार्च बुधवार: बॉस से ना हो झगड़ा मीन राशि वाले रखें इस बात का खास ख्याल
वृश्चिक (Scorpio) राशि- आज धन के लिहाज से दिन बहुत अच्छा नहीं है. साथ ही गले और मुंह के लिहाज से भी दिन अच्छा नहीं है. आज आप सोच-समझकर बोलें. जीवन की कठिनाईयों को दूर करने के लिए दक्षिण दीवार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और अपने ईष्ट को याद करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृष (Taurus) राशि- आज स्वास्थ्य के लिहाज से दिन थोड़ा कठिन होगा. साथ ही मन में व्याकुलता बनी रहेगी. सोच-समझकर बातचीत करें और अपने कार्यक्षेत्र पर मुस्तैद रहें. मन को शांत करने के लिए अर्गला स्तोत्र का पाठ करें.
तुला (Libra) राशि- जल्दबाजी में लिए गए निर्णय नुकसान देंगे. आज आप सोच समझकर निर्णय लें. घर के बुजुर्गों से संबंध ना खराब हो ध्यान रखें. शांत रहें और घर के बुजुर्गों को अपने हाथ से जल पिलाएं. जीवन की समस्याएं कम होंगी.
सिंह (Leo) राशि- आपको यदि सिर, आंख और गले की समस्या है तो आज सतर्क रहना होगा. धन के लिहाज से भी दिन अच्छा नहीं है. जो काम ना कर पाएं उसका वायदा ना करें साथ ही सोच-समझकर बोलें. किसी को धन उधार ना दें. धन को व्यर्थ होने से बचाने के लिए सूर्य को जल दें और नियमित रूप से पूजा करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आज आप प्रमोशन और इंटरव्यू के मामलों में संभलकर चलें. कोई आरोप ना लगाए इस बात को लेकर सतर्क रहें. कागज और कीमती चीजें ध्यानपूर्वक किसी को दें. कहीं भी हस्ताक्षर सोच-समझकर करें. प्रमोशन पाने के लिए ईष्ट को सुपारी भेंट करें.
मेष (Aries) राशि- आज मित्रों, वाहन और मां के साथ संबंधों के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. सेहत खासतौर पर कमर, पीठ और दिल के मामलों में संभलकर रहें. मित्रों से बहुत सोच-समझकर बातचीत करें. आज आपकी मित्रों से अनबन हो सकती है. सेहतमंद रहने और रिश्तोंब को मजबूत करने के लिए आज सौंफ और मिश्री बांटें.
मीन (Pisces) राशि- आज स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. वाहन ध्यान से चलाएं. अपने सीनियर या बॉस से पंगे ना हो ख्याल रखें. बॉस से उलझने के कारण आपका प्रमोशन रूक सकता है. दोस्ती निभाने के लिहाज से दिन महत्वपूर्ण है. दोस्त के द्वारा दिए गए कार्य को करें, प्रतिफल मिलेगा. किसी बुजुर्ग से झगड़ा ना हो ख्याल रखें. झगड़ों से बचने के लिए गाय की सेवा जरूर करें.
मकर (Capricorn) राशि- आज समय कुछ करने के लिए अच्छा है. आगे बढ़ने की कोशिश करें. अधिक धन खर्च ना करें. साथ ही किसी को धन ना दें नुकसान होने के योग हैं. समय अनुकूल है आगे बढ़ें और मेहनत करें. कोई ऐसा वायदा ना करें जिसे आप पूरा ना कर पाएं. आज आपकी प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है.प्रतिष्ठा कायम रखने के लिए ऊं घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.
कुंभ (Aquarius) राशि- आज समय आपके लिए अनुकूल है. मेहनत से आगे बढ़ें. सावधान रहें दोपहर तक विपरीत स्थिति उत्पन्न हो सकती है. धन और शरीर दोनों आज कमजोर स्थिति में है. आज किसी से धन की मदद नहीं मिल पाएगी. विपरीत स्थितियों से बचने के लिए मां दुर्गा के चरणों में दो लौंग भेंट करें और प्रणाम करें, लाभ होगा.
कर्क (Cancer) राशि- आज दोपहर तक आप संभलकर चलें. कोई भी महत्वपूर्ण कार्य दोपहर के बाद करें. साथ ही जल्दबाजी करने से बचें. किसी के प्रति एकदम से राय ना बनाएं, नुकसान हो सकता है. राजनीतिक और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को सावधान रहना होगा. दिन को बेहतर बनाने के लिए चावल का दान करें.
कन्या (Virgo) राशि- आज आपका दिन लाभ को कम करने वाला सिद्ध हो सकता है. कोई शुभ कार्य करने से बचें. इतना ही नहीं, किसी से अफेयर है, पढ़ाई कर रहे हैं या फिर कहीं यात्रा पर निकल रहे हैं तो बाधाएं आ सकती हैं. लेकिन आप धैर्य धारण करें और भाषा पर पकड़ रखें. अधिक लाभ पाने के लिए आटे का दान करें.
आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे बॉस से झगड़ा करना आपको भारी पड़ सकता है. यहां तक की आपका प्रमोशन भी रूक सकता है. जी हां, अगर आप मीन राशि के हैं तो आप बॉस से बिल्कुल ना उलझे. बॉस से उलझने का आपको बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है. मीन राशि के अलावा बाकी राशि वाले लोगों का आज का दिन कैसा रहेगा बता रहे हैं गुरूजी.
धनु (Sagittarius) राशि- आज शाम तक का वक्त आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है. धैर्य रखें और बड़े निर्णय लेने से बचें. महत्वपूर्ण कार्य और खर्च ना करें. आज आप अवसाद या क्रोध महसूस करेंगे. आज अपने आपको नियंत्रित करना होगा. क्रोध को नियंत्रित करने के लिए पके हुए भोजन का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -