आज का राशिफल, 30 मार्च शुक्रवार: इन राशि वालों को आज मिल सकता है धन लाभ
वृश्चिक (Scorpio) राशि- आज आपका प्रमोशन हो सकता है और आपको परेशानी हो सकती है. किसी की मदद से प्रमोशन हो सकता है लेकिन किसी से अपने राज जाहिर ना करें. साथ ही पिता की सेहत का ख्याल रखें. प्रमोशन पाने के लिए ऊं चंद्रमसे नम: मंत्र का जप करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृष (Taurus) राशि- आज आपको अपनी माताजी या ननिहाल की मदद से सुख मिलेगा. आज किसी भूले बिसरे दोस्त से बात हो सकती है. आज आप वाहन ध्यान से चलाएं. सेहत का ख्याल रखें और गैस्ट्रिक से बचने का उपाय करें. पेट संबंधी समस्याओं से बचने के लिए सूर्य को जल दें.
तुला (Libra) राशि- आज आपका समय अच्छा है आपको धन लाभ हो सकता है. आज खास लोगों से मुलाकात हो सकती है. लेकिन कोई भी बड़ा निर्णय या निवेश करने से पहले सतर्क रहें. नुकसान से बचने के लिए पीले रंग का धागा दाहिनी कलाई में बांधें.
सिंह (Leo) राशि- आज आपका मन चंचल रहेगा. इंफेक्शन से भी सावधान रहें. किसी भी इंफेक्शन से बचने के लिए अच्छा भोजन लें. ठंडी चीजों से परहेज करें और तांबें के बर्तन में जल लें साथ ही सूर्य की आराधना करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आज आपको अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. छोटे भाई-बहन का ख्याल रखें. दिन को बेहतर बनाने के लिए लोगों को जल पिलाएं.
मेष(Aries) राशि- सावधान रहें आज रिश्तों और पढ़ाई के मामले में दिन सही नहीं है. आज आपको इस संबंध में कष्ट हो सकता है. लेकिन फिर भी आप अपने मन को शांत रखें और ठंड से बचें. रिश्तों को बिगड़ने से बचाने के लिए अनाज का दान करें.
मीन (Pisces) राशि- आज पढ़ने-लिखने के लिए वक्त अच्छा है. आज की पढ़ाई लाभ देगी. अपने रुके हुए काम को आगे बढ़ाएं. आज आप नया काम शुरू कर सकते हैं. धन और दोस्ती संभालकर रखें. दिन को शुभ बनाने के लिए हल्दी और चावल का दान करें.
मकर (Capricorn) राशि- आज अचानक यात्रा हो सकती है. आपका दिन अच्छा है. अपना और जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें. अपने सीनियर से संबंधों में सावधान रहें उन्हेंख अपने कोई राज शेयर ना करें. जीवन में खुशहाली लाने के लिए शं शनिस्चराये नम: मंत्र का जप करें.
कुंभ (Aquarius) राशि- आज तरक्की देने वाला समय है लेकिन देर से लाभ मिलेगा. आज आपके सामान की या किसी कीमती चीज की चोरी हो सकती है, सावधान रहें. चोरी से बचने के लिए ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें.
कर्क (Cancer) राशि- आप सोच समझकर बोलें. आपका दिन अच्छा है. आज आपको धन का लाभ हो सकता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप फिजुल खर्जी करें. अपने गले का ख्याल रखें और भाषा पर नियंत्रण रखें. गुस्से में आकर बड़े भाई-बहनों से झगड़ा ना करें. किसी भी तरह के झगड़े से बचने के लिए दूध या दूध से बनी चीज माताजी को दें.
कन्या (Virgo) राशि- आज धन और रिश्तों के लिए दिन कमजोर है लेकिन आज के काम से लाभ मिलेगा. धन लाभ के लिए शहद या गुड़ का दान करें.
अक्सर लोग चाहते हैं कि वे जल्दी से जल्दी अमीर बन जाएं. कुछ लोग ये दुआ करते हैं कि उन्हें धन लाभ मिल जाएं. गुरूजी पवन सिन्हा आज के राशिफल में बता रहे हैं वे कौन सी राशियां हैं जिन्हें आज धन लाभ मिल सकता है. साथ ही गुरूजी ये भी बताएंगे कि धन लाभ के लिए आप कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आपको क्या करना होगा.
धनु (Sagittarius) राशि- आज आप संभलकर चलें आपको परेशानी हो सकती है. ना ही किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें. अपना धन और कागज भी किसी को ना दें. परेशानियों से बचने के लिए कच्ची सब्जी का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -