Monday Puja: आज 17 मई दिन सोमवार है. हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोले नाथ को समर्पित होता है. इस दिन जो व्यक्ति शांत चित होकर पूरे ध्यान से भगवान शिव की पूजा करता है. उस पर उनकी कृपा होती है. भगवान भोले नाथ की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी होती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, इन राशियों पर आज महादेव की विशेष कृपा दृष्टि होगी. इससे इन राशि के लोगों को अभीष्ट फल की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं कि किन राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा, किन्हें कोई खुशखबरी मिलेगी?
वृष राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ है. आपको अधिकतर कामों में कामयाबी मिलने के योग बन रहें हैं. दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है. विरोधी नुकसान पहुचना चाहेंगें परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. अविवाहित व्यक्तियों के रिश्ते तय होने के योग है. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा.
मिथुन: आज आपका दिन बेहद खुशनुमा होगा. आपकी बड़ी समस्या दूर होगी. धन लाभ के योग है. सेहत भी अच्छी रहेगी. व्यवसायियों को निवेश के नए मौके मिलेंगे. वाहन चलते समय सतर्क रहें.
कन्या : आज का दिन शानदार बीतेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपकी सकारात्मक ऊर्जा के लिए स्रोत बनेगा. आर्थिक लाभ के योग है. किया गया कार्य सफल और शुभ होगा.
तुला : आज आपका दिन बेहद खुशनुमा रहेगा. आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगी. सेहत में सुधार होगा. सकारात्मक महसूस करेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सिलसिले में की गई यात्रा सफल होगी.
वृश्चिक : सरकार या शासन से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जोखिम उठाने से बचे.
मकर: आज का दिन शुभ फलदायी होगा. इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुख, लाभ और उन्नति की दिशा में जा रहा है. किया गया कार्य सफल होगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति का योग है. हालांकि कारोबारियों के लिए समय अच्छा नहीं है.