आज का राशिफलः आज दिनभर आपके साथ क्या होने वाला है बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा
कन्या राशि- आज आपका समय अनुकूल है लेकिन आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी. मां और मित्रों की आज आपको कोई मदद नहीं मिलेगी. भगवान पर और खुद पर विश्वास रख कर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. लेकिन माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. अपने काम में सफलता पाने के लिए आज पके हुए भोजन का दान जरूर करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज आपके जीवन में क्या कुछ घटने वाला है. कहीं आपको कोई खुशखबरी तो नहीं मिलने वाली. आज आपके साथ कोई अनहोनी तो नहीं होने वाली. आज आपका पूरा दिन कैसा गुजरेगा. इन सभी की जानकारी दे रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानिए, आपका आज का राशिफल क्या कहता है.
वृषभ राशि- आज अगर आपको कोई शुभ काम करना है तो कर लें. आगे बढ़ने के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. जीवन में आपको प्रतिष्ठा मिलती दिख रही है. अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो आप नौकरी, परीक्षाओं की तैयारी करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी. व्यापारी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं तो आपके लिए दिन अच्छा है. माता-पिता की देखभाल से बड़ा धर्म कोई नहीं. उनकी सेहत का ख्याल रखें. जीवन का सुचारू रूप से चलाने के लिए इस मंत्र का जाप करें- ‘ऊं रुद्राय नम:’ और जलाभिषेक करें.
वृश्चिक राशि- अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. भाषा के कारण आपको नुकसान और फायदा हो सकता है. ध्यान रहें आपकी भाषा का असर आपके रिश्तों पर ना पड़े. अपनी सेहत का ख्याल रखें खासतौर पर दांत और गले का ध्यान रखें. अगर आपको पेट संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो परहेज करें. गुस्से को नियंत्रित करने के लिए कच्चे भोजन का दान करें.
धनु राशि- आज आपको खास संभलकर चलने की जरूरत है. अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. गलत भाषा के इस्तेमाल से कोई लड़ाई-झगड़ा हो सकता है. वाहन संभल कर चलाएं और अगर बिना वाहन के जा रहे हैं तो भी सावधानी बरतें. आपकी दुर्घटना के संकेत मिल रहे हैं. अपनी सेहत का ख्याल रखें खासतौर पर दांत और गले का. दुर्घटना से बचने के लिए आज कुत्तों को भोजन कराएं.
मीन राशि- आज स्वास्थ्य के लिहाज से समय थोड़ा कमजोर है. सिर,कमर और आंख की समस्याएं आ सकती हैं. बुजुर्गों के साथ आज संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. किसी को धन उधार ना दें. वाहन सावधानी से चलाएं. कहीं भी पूरी जाच-पड़ताल के बाद ही कहीं दस्तखत करें. दिन को बेहतर बनाने के लिए जौ का दान जरूर करें.
तुला राशि- आज आपका एक गलत निर्णय आपको परेशानी में डाल सकता है. संभल कर रहेग आज आपके दुश्मन बाधा पैदा कर सकते हैं. कहीं भी हस्ताक्षर सोच-समझकर करें. साथ ही सोच-समझकर वायदे करें. आज प्रेम संबंध और गृहस्थ के लिहाज से आपका दिन अच्छा नहीं हैं. आपके द्वारा की गई यात्राएं निर्रथक हो सकती हैं लेकिन आप परेशान ना हो अपना मन शांत रखें, धैर्य रखें. जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए उड़द की दाल दान गरीब कन्या को करें.
सिंह राशि- आप आपका खराब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा नहीं है. आज अचानक कुछ मिल सकता है जैसे कोई सरप्राइज मिल सकता है. अपने प्रेम-संबंध में ख्याल रखें. ये रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं. अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. छात्र हैं तो अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए सूर्यास्त तक दीपक जलाएं.
मिथुन राशि- आपके दिन अच्छे चल रहे हैं. समय भाग्यपक्ष को बढ़ावा देने वाला है लेकिन साथ ही शत्रुपक्ष प्रबल है. आपके मित्र आपसे नाराज हो सकते हैं. आपके गृहस्थ जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. ऐसे में आप अपनी भाषा और गुस्से पर नियंत्रण रखें. खुद को संयमित करने के लिए ‘ऊं’ का जाप करें.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा है लेकिन आज आपको कोई चीज उदास कर सकती है जिसकी वजह से दिनभर आपका मन सुस्त और उदास रहेगा. आज आप कुछ लोगों से मिलकर बेशक अपने मन को ठीक कर सकते हैं. वाहन ध्यान से चलाएं. उदासी दूर करने के लिए बच्चों में खट्टी-मिठी टॉफियां बांट दें.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए कोई खास नहीं है. आज आपका भाग्यपक्ष कमजोर है. दिनभर की भागदौड़ आज आपको परेशान कर सकती है. जरूरी नहीं आज आपके सारे काम पूरे हो कुछ काम छूट भी सकते हैं. आपके जीवन में कोई सबसे खास आपसे नाराज हो सकता है. लेकिन आप चिंता ना करें अपना मन शांत रखें और क्रोध ना करें. भाग्य को मजबूत करने के लिए पके हुए भोजन का दान जरूर करें.
मेष राशि- आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा. अगर लंबे समय से कोई काम रूके हुए हैं तो आज वो सभी पूर्ण होने की उम्मीद है. मुसीबतों में निराश ना हो और धैर्य से काम लें. मन पर नियंत्रण रखेंगे तो जीवन आसान होगा. जीवन को बेहतर बनाने के लिए आज दूध और चावल का दान करें.
कुंभ राशि- आज स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन कमजोर है. आपकी आपकी सेहत आपको परेशान कर सकती है. सिर, आंख, नाक और कफ और गले की समस्या रहती है तो विशेष सावधानी रखें. साथ ही मां की सेहत का भी ख्याल ऱखें. बेशक सेहत आपको कमजोर कर सकती है लेकिन आप अपनी एकाग्रता का स्तर कमजोर ना होने दें. आज आपको मेहनत और काम दोनों ही अधिक करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए गं गणपताय नम: मंत्र का जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -