एक्सप्लोरर
20 मार्च के दिन कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा

1/13

क्या आप भी रोजाना अपना भाग्य चमकाने की सोचते हैं? क्या आप भी उन लोगों में से हैं तो हमेशा दुआ करते हैं कि आपके काम किसी तरह से हो जाएं? अगर हां, तो आपकी सभी समस्याओं को समाधान करेंगे गुरूजी पवन सिन्हा?. गुरूजी पवन सिन्हा से जानिए आपका आज का राशिफल क्या कहता है. साथ ही जानिए किन उपायों से आप अपने बिगड़े हुए कामों को बना सकते हैं.
2/13

वृश्चिक राशि- स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन अच्छा नहीं है. धन लाभ के लिहाज से दिन अच्छा है. आपको आज नए अवसर मिल सकते हैं. गुस्से और जल्दबाजी में कोई फैसले ना लें. वाहन ध्यान से चलाएं. दांत, गले, जीभ का ख्याल रखें आपको दिक्कत हो सकती है. सेहतमंद रहने के लिए ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें.
3/13

वृष राशि- आज स्वास्थ्य के लिहाज से आपका समय अच्छा नहीं है लेकिन आप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं. जिसकी वजह से आप सिर में दर्द भी महसूस करेंगे. मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. भाग्य के लिहाज से दिन बेहतर है. पेट और पीठ संबंधी दिक्कतें होने पर डॉक्टर की सलाह लें. आप वाहन ध्यान से चलाएं. लोगों से मिलने-जुलने के वक्त परेशान ना हों. सेहत को अनुकूल बनाने के लिए अर्गला स्तोत्र का पाठ करें.
4/13

सिंह राशि- आज आप सोच-समझकर बात करें, नुकसान होने के योग हैं. धन संबंधी मामलों में सतर्क रहें. अपनी कीमती चीजों को संभालकर रखें. अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. गेंहू का दान जरूर करें.
5/13

मिथुन राशि- आपके कारण घर, मित्रता और साझेदारी में दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन आप अपने मन को शांत रखें. वाहन ध्यानपूर्वक चलाएं. रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिहाज से आपका दिन अच्छा है. खाने-पीने का खास ध्यान रखें और गरिष्ठ भोजन लेने से बचें. किसी को धन का दान ना दें. रिश्तों को संभालने के लिए भगवान गणपति के आगे सुपारी अर्पित करें.
6/13

मेष राशि- आपका आज का दिन बहुत अच्छा है लेकिन फिर भी आप उदासी महसूस करेंगे. आज आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें साथ ही निंदा करने वालों से सावधान रहें. तदंरूस्त रहने के लिए हल्दी और शहद का दान करें.
7/13

मीन राशि- आज आप संक्रमण के कारण परेशान हो सकते हैं. धन और प्रतिष्ठा के लिहाज से दिन कमजोर है. परेशानियों से बचने के लिए सूर्य को जल दें. सोच-समझकर कोई बात करें. साथ ही ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
8/13

मकर राशि- आज आपका दिन अच्छा है लेकिन आपको अजीब-गरीब ख्याल आएंगे. बिना सलाह लिए कोई कार्य ना करें. धन को लेकर सावधान रहें. अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें और पके हुए भोजन का दान करें.
9/13

कुंभ राशि- धन के लिहाज से परेशानियों के बाद सफलता मिलेगी. आज आप उलझन में रहेंगे. जल्दबाजी में निर्णय ना लें. आंख बंदकर किसी पर भरोसा ना करें. दाहिनी कलाई में नीले रंग का धागा बांधें आपकी उलझन दूर होगी.
10/13

कर्क राशि- आज आपको कुछ लोगों से मिलकर आश्चर्य होगा. आज आपके शत्रुओं के लिए दिन बुरा है लेकिन आप जीवन में कुछ कर और अधिक पा सकते हैं. आज आपके रूके हुए कार्य आगे बढ़ सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. आज आपकी कमर और सिर के लिए दिन अच्छा नहीं है. शिक्षक से मतभेद ना हो इस बात का ख्याल रखें. स्वस्थ. रहने के लिए भोजन का दान करें.
11/13

कन्या राशि- आज मित्रता के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. इतना ही नहीं, साझेदारी के लिहाज से भी दिन अच्छा नहीं है. आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. यदि आपको सांस संबंधी दिक्कत है तो परहेज करें. दिन बेहतर करने के लिए सूर्य को जल दें और छोटे बच्चों को कुछ खाने का दें.
12/13

धनु राशि- आज आप गुस्सा ना करें, संभलकर बात करें. माता-पिता के साथ रिश्ते ना बिगड़ें, इस बात का ध्यान रखें. भाषा के कारण नुकसान हो सकता है. कुत्तों को भोजन दें आपका गुस्सार शांत होगा.
13/13

तुला राशि- जल्दबाजी ना करें. आप जल्दबाजी में गलत फैसले ले सकते हैं. धन के मामले में दिन ठीक है. कई इंवेस्ट करना है तो आज कर सकते हैं. रूके हुए कार्य को आगे बढ़ाएं, तरक्की के योग हैं. ऊं ब्रं बृहस्पताय नम: का जाप करेंगे तो आपको फायदा होगा.
Published at : 20 Mar 2018 07:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
