नई दिल्ली: हस्तरेखा के ज्ञान से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. हाथ की रेखाएं बहुत कुछ कहती हैं. हाथ की रेखाओं में सबसे महत्वपूर्ण रेखा मानी जाती है भाग्य रेखा. जिन हाथों में यह रेखा होती है उनका जीवन आनंद से गुजरता है. ऐसे लोगों के जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं भाग्य रेखा के बारे में-
हाथ की हथेली के मध्य से भाग्य रेखा गुजरती है. यह रेखा जीवन रेखा से शुरु होती है और शनि पर्वत पर समाप्त होती है. शनि पर्वत पर समाप्त होने वाली भाग्य रेखा सबसे अच्छी रेखा मानी जाती है. लेकिन भाग्य रेखा अगर टूटी हुई हो तो भाग्य में बाधा का संकेत बताती है. भाग्य रेखा जितनी लंबी और पतली होगी व्यक्ति का भाग्य उतना ही अच्छा होगा.
भाग्य रेखा से जब कोई रेखा सूर्य रेखा से जुड़ जाती है तो व्यक्ति धन के साथ साथ सम्मान भी पाता है. ऐसे व्यक्ति बहुत लोकप्रिय होते हैं. भाग्य रेखा पर अगर कोई तिल है तो यह शुभ नहीं माना जाता है.
भाग्य रेखा से निकलने वाली सहायक रेखाएं अगर ऊपर की तरफ चल रही है तो ये शुभ है, ऐसे व्यक्ति का भाग्य अच्छा होता है. ऐसे लोग समय समय पर उपलब्धियां हासिल करते हैं. भाग्य रेखा अगर बृहस्पति पर्वत से स्पर्श करे तो ऐसे व्यक्ति अच्छे राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़े उद्योगपति होते हैं. ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. भाग्य रेखा को जब कोई रेखा काटती है तो इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.
भाग्य रेखा पर यदि मछली का आकार बनता है तो इससे व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है. ऐसे लोगों के पास धन का अभाव नहीं रहता है. भाग्य रेखा का पूरा लाभ मिले इसके लिए विष्णु भगवान की आराधना करनी चाहिए. भाग्य रेखा होने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो व्यक्ति को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें -