हिंदी न्यूज़राशिफलआज का राशिफल, 27 मई रविवार: जानिए किस राशि वालों को हो सकता है धन का लाभ
आज का राशिफल, 27 मई रविवार: जानिए किस राशि वालों को हो सकता है धन का लाभ
By : ABP News Bureau | Updated at : 27 May 2018 12:24 PM (IST)
1/13
तुला (Libra) राशि-धन का लाभ होगा.खास लोगों से मुलाकात हो सकती है.इंटरव्यू में सफलता मिलेगी.जांच पड़ताल के बाद ही काम करे.हल्दी और केसर का तिलक करें.ऊं नरायण नमो नम: का जप करें.
2/13
वृष (Taurus) राशि- शत्रु नुकसान नहीं कर पाएंगे. किसी की निंदा से आहत हो सकते हैं.बोलते और लिखते समय सावधान रहें.ऊं दुं दुर्गाय नम: का जप करें.
3/13
वृश्चिक (Scorpio) राशि-सोच समझकर बोलें.ठंड से परहेज करें.धन के मामले में दिन खास नहीं है.मंगल काम पर अकेले ना जाएं.
4/13
सिंह (Leo) राशि- बाधाओं के बाद आगे बढ़ेंगे.प्रतिष्ठा मिलेगी.माता-पिता का ख्याल रखें.वाहन ध्यान से चलाएं.छोटे भाई- बहनों से झगड़ा ना करें.सूर्य को जल दें.
5/13
मिथुन (Gemini) राशि- दोस्ती के लिए दिन खास नहीं है.यात्रा में परेशानी हो सकती है.घर के बुजुर्गों का ख्याल रखें.ऊं गं गणपताय नम: का जप करें.
6/13
मेष (Aries) : दिन अच्छा है. लाभ होगा. घर में वाद विवाद से बचें. दूध या दूध से बनी चीज बांटें.
7/13
मीन (Pisces) राशि-दिन अच्छा है.धन का लाभ होगा.रुका धन मिल सकता है.छोटे भाई - बहनों से संबंध बेहतर होंगे.भोजन हल्का करें.ऊं नरायण नमो नम: का जप करें.बेसन का दान करें.
8/13
मकर (Capricorn) राशि-गृहस्थी के लिए दिन कमजोर है.किसी को धन ना दें.क्रोध ना करें.ऊं शं शनिस्चराय नम: का जप करें.
9/13
कुंभ (Aquarius) राशि-परेशानी के बाद लाभ होगा.इंटरव्यू और धन में लाभ होगा.रिश्तों में दरार आ सकती है.5 फलों का दान करें.
10/13
कर्क (Cancer) राशि- क्रोध से परेशानी हो सकती है.वाहन ध्यान से चलाएं. पशुओं से सावधान रहें.आटे का दान करें.
11/13
कन्या (Virgo) राशि- लोग प्रभावित होंगे.सेहत का ख्याल रखे.अचानक नुकसान हो सकता है.झूठा वादा ना करें.गाय को चना खिलाएं.
12/13
आज (27 मई) का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं किस राशि के लोगों को हो सकता है धन का नुकसान और किसके लिए है आज का दिन शुभ. साथ ही किस राशि वाले के लिए दिन अच्छा रहेगा. प्रशंसा मिलेगी. जानें सब कुछ आज के राशिफल में.
13/13
धनु (Sagittarius) राशि- भाई-बहन से संबंधों का ध्यान रखें.धन के लिए दिन खास नहीं है.निवेश सोच समझकर करें.गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का दान करें.