आज का राशिफल, 27 अप्रैल शुक्रवार: जानिए आज किस राशि के लोगों को परिवार से कष्ट हो सकता है
मीन (Pisces) राशि- एकाग्रता की कमी रहेगी. क्रोध हावी हो सकता है. यात्रा ना करें. शांत रहें. पीले वस्त्र पहनें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुंभ (Aquarius) राशि- आज विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा नहीं है. भवावेश में काम ना करें. लालच से दूर रहें. बच्चियों को शक्कर दान करें.
मकर (Capricorn) राशि- आज शत्रु शांत रहेंगे. ताजगी महसूस करेंगे. काम में मन लगेगा. पार्टनरों से सावधान रहें. नीले वस्त्र पहनें.
धनु (Sagittarius) राशि- आज व्यापारियों को लाभ मिलेगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. घर के बच्चों का ख्याल रखें. महत्वपूर्ण कागजों का ख्याल रखें. गायत्री का जप करें.
वृश्चिक (Scorpio) राशि- दिन शुभ नहीं है. मन बेचैन रहेगा. नया काम ना करें. किसी को धन न दें. निवेश से बचें. ईष्ट का ध्यान करें. ऊं नमः शिवाय का जप करें.
तुला (Libra) राशि- काम में बाधा आ सकती है. पूजा- पाठ में ध्यान नहीं लगेगा. मंगल काम में दखल ना दें. लोहे के उपयोगी वास्तु का दान करें.
कन्या (Virgo) राशि- काम में बढ़ोतरी हो सकती है. ऑफिस में मन लगेगा. माता-पिता से झगड़ा ना करें. नाक साफ करें करके काम पर निकलें.
सिंह (Leo) राशि- बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. कष्ट हो सकता है. माता जी और बहनों से प्रेम बनाये रखें. चावल का दान करें.
कर्क (Cancer) राशि- यात्रा व्यर्थ हो सकती है. चिंता ना करें. यात्रा करने और महत्वपूर्ण काम करने से बचें. अपने ईष्ट की पूजा करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आज आपको अपनों का सहयोग मिलेगा. यश की वृद्धि होगी. छोटे भाई-बहनों से झगड़ा ना करें. पिता जी को प्रणाम करें और दूध या दूध से बनी चीजें दें.
वृष (Taurus) राशि- आज धन की कमी रहेगी. परिवार से कष्ट हो सकता है. धन किसी को न दें. परिवार में दखल न दें. मसालों का दान करें.
मेष (Aries) राशि- आज आपका दिन अच्छा है. थोड़ी सी परेशानी के साथ काम में सफलता मिलेगी. माता जी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. गुड़ या शहद का दान दें.
आज (27 अप्रैल) का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं किस राशि के लोगों को स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. किस राशि के लोगों को परिवार से कष्ट हो सकता है. किस राशि के लोगों को यश की वृद्धि होगी. साथ ही जानिए बाकियों राशियों का भी हाल. चलिए जानते हैं आपका आज का दिन कैसा रहेगा. आपके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -