आज का राशिफल, 8 मई (मंगलवार): जानिए आज किस राशि के लोगों को धन मिल सकता है?
मीन (Pisces) राशि- शत्रु से विरोध कम होगा. आय के नए रास्ते खुलेंगे. पेट का ख्याल रखें. शुगर वाले लोग परहेज बढ़ाएं. आंखों का ख्याल रखें. नाभि में केसर रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुंभ (Aquarius) राशि- शत्रु पर विजय मिलेगी. सरकारी परेशानी दूर हो सकती है. परिवार में सुख रहेगा. वैवाहिक जीवन के लिए दिन अच्छा है. शरीर को स्वस्थ्य रखें. बजरंग बाण और दुर्गा कवच पढ़ें. हल्का भोजन लें.
मकर (Capricorn) राशि- सरकारी सेवा से लाभ मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पुरस्कार मिल सकता है. रोगों से मुक्ति मिल सकती है. पेट का ख्याल रखें. गोमाता को चारा और आलू दें.
धनु (Sagittarius) राशि- सम्मान बढ़ेगा. विद्वान व्यक्ति से सहारा मिलेगा. परिवार में शांति रहेगी. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. कीमती चीजों का ख्याल रखें. अर्गला स्त्रोत का पाठ करें. दुं दुर्गाये नम: का जप करें.
वृश्चिक (Scorpio) राशि- संघर्ष बढ़ सकता है. मेहनत का लाभ मिलेगा. रिश्ते सुधर सकते हैं. घर में शांति होगी. शत्रु परास्त होंगे. माता-पिता का ध्यान रखें. गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें.
तुला (Libra) राशि- धन लाभ होगा. सांस, पेट और जोड़ों के दर्द ठीक होंगे. प्रतिष्ठा बढेंगी. आंखों का ख्याल रखें. वाहन ध्यान से चलाएं. लाल फूल डालकर सूर्य को जल दें.
कन्या (Virgo) राशि- संतान पक्ष से संतुष्टि मिलेगी. परेशान करने वाला शांत होगा. परिवार के लिए शुभ समय है. विवाह संबंधी काम का ख्याल रखें. चंदन का तिलक लगाएं.
सिंह (Leo) राशि- यात्राओं के योग हैं. पेट और सिर का ख्याल रखें. निवेश से लाभ होगा. संतान पक्ष बेहतर होगा. शरीर के दर्द से बचें. तीन फलों का दान करें.
कर्क (Cancer) राशि- कफ बढ़ सकता है. हाथ और पैर का दर्द परेशान कर सकता है. प्रेम संबंध कमजोर हो सकता है. जीवनसाथी का ख्याल रखें. छोटे भाई बहनों से मनमुटाव ना करें. वाहन ध्यान से चलाएं. तांबे का बरतन और फल का दान करें.
मिथुन (Gemini) राशि- आत्मबल बढ़ेगा. धन मिल सकता है. पैर और पेट की ख्याल रखें. मंदिर में भोजन दें.
वृष (Taurus) राशि- सहयोगियों से विश्वास मिलेगा. पुरानी परेशानी दूर हो सकती हैं. गुरु से मनमुटाव ना करें. सिरदर्द का ख्याल रखें. वाणी पर कंट्रोल रखें. ईष्ट का जप करें.
मेष (Aries) राशि- नए दोस्त बनेंगे. संतान सुख मिलेगा. उत्साह में कमी ना होने दें. मजदूरों को मिठाई दें.
आज (8 मई) का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं किस राशि के लोगों को धन मिल सकता है. किस राशि के लोगों को संतान सुख मिलेगा और किसके नए दोस्त बनेंगे. जानें सब कुछ आज के राशिफल में.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -