मेक इन इंडिया का है जलवा, भारत में बने आइफोन की बिक्री में आया 177% का उछाल, दुनिया हुई दंग
चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीने में 8 अरब डॉलर का कुल मोबाइल-स्मार्टफोन निर्यात हुआ है और इसमें अधिकांश आईफोन का है. अप्रैल-अक्टूबर के दौरान एपल ने भारत से 5 अरब डॉलर से ज्यादा का निर्यात किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का ध्येय वाक्य 'आत्मनिर्भर भारत' को माना है. इसके लिए केंद्र सरकार 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे उपक्रम लेकर भी आयी है. अभी बिल्कुल हाल ही में प्रधानमंत्री ने सेलिब्रिटीज से शादियां भी भारत में ही करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शादी का बाजार भारत में बहुत बड़ा है और बाहर जाने से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होता है. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देने के के परिणाम भी दिखने लगे हैं. चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 के पहले सात महीनों यानी अप्रैल से अक्टूबर तक भारत ने 5 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के आईफोन का निर्यात किया है. यह निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 177 फीसदी बढ़ा है.
'मेक इन इंडिया' की मच गयी है धूम
भारत के लिए मोबाइल निर्यात के मामले में एक बड़ी खुशखबरी है. चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीने में 8 अरब डॉलर का कुल मोबाइल-स्मार्टफोन निर्यात हुआ है और इसमें अधिकांश हिस्सा आईफोन का है. अप्रैल से अक्टूबर के दौरान एपल ने भारत से 5 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के आईफोन का निर्यात किया है, यानी भारत में बने आईफोन जो निर्यात हुए, उनकी कीमत 5 अरब डॉलर थी. देश में बने आईफोन का निर्यात पिछले साल की इसी अवधि यानी अप्रैल से अक्टूबर 2022 की तुलना में 177% बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्ण ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि सालाना आधार पर इस क्षेत्र में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में कुल मिलाकर 4.97 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. अभी के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल हर महीने औसतन एक अरब डॉलर के मोबाइल फोन का निर्यात किया जा रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक एपल कंपनी ने आईफोन बनाने वाली तीन कंपनियों के जरिए भारत से अप्रैल से अक्टूबर 2022 में 1.8 अरब डॉलर कीमत के हैंडसेट का निर्यात किया था. भारत सरकार ने जब से उत्पादन आधारित प्रोत्साहन या प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (पीएलआई) योजना का शुभारंभ किया है, तब से ही मोबाइल फोन के निर्यात में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एपल ने इस योजना के तीसरे साल में भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई है, इसी वजह से देश से निर्यात होनेवाले स्मार्टफोन में आईफोन की हिस्सेदारी काफी बढ़ी हुई दिख रही है.
मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024 के पहले 7 महीनों में ही आइफोन की हिस्सेदारी कुल स्मार्टफोन में 62 फीसदी की रही और यह ऐतिहासिक उछाल है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में देश से कुल निर्यात हुए स्मार्टफोन में आईफोन की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत थी. कुल 11 अरब डॉलर के स्मार्टफोन भारत ने पिछले साल निर्यात किए थे. आईफोन के अलावा मुख्य हिस्सेदारी सैमसंग और अन्य ब्रांड्स की रहती है.
एपल सहित और स्मार्टफोन भी हैं कतार में