Chat GPT इंटरनेट इतिहास की सबसे तेजी से बढ़ती एप्लिकेशन है. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि Chat GPT का उपयोग करने में भारतीय लोग अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं. भारत में भी Chat GPT जैसे टूल को बनाने पर जोर शोर से काम हो रहा है, TCS और टेक महिंद्रा जैसी IT कंपनियां पूरे जोर शोर से इस प्रकार के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल बनाने पर कार्य कर रही हैं और संभव है कि हम जल्दी ही देसी Chat GPT इस्तेमाल कर पाएं. Chat GPT एक artificial intelligence चैटबॉट है जो OpenAI ने विकसित किया है और 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था. Chat GPT GPT-3.5 और GPT-4 पर बना है, OpenAI के मूलभूत GPT मॉडलों की एक सीरीज से यह चैटबॉट, प्रश्न उत्तर देने और भाषा अनुवाद जैसी कामों के लिए उपयोग किया जाता है.
भारत में AI का बाजार
भारत में एआई का बाजार 2025 तक 20.2 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की दर से 7.8 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की तरफ से भारत में शिक्षा की स्थिति पर 2022 में जो रिपोर्ट जारी की गयी, उसमें यह अनुमान जताया गया है. यूनेस्को नई दिल्ली कार्यालय की यह वार्षिक रिपोर्ट एआई पर आधारित है और ऐसे विषय को परिभाषित करता है जिसके बारे में अनेक भ्रांतियां व्याप्त हैं. यह भारतीय शिक्षा क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों और अवसरों को उजागर करता है जिसका समाधान एआई कर सकता है. भारत की सरकार ‘मेकिंग एआई इन इंडिया’ और ‘वर्क फॉर इंडिया’ के दोहरे उद्देश्य के साथ AI को तेजी से आगे बढ़ा रही है. इसे हासिल करने के लिए सरकार अब भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों, स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थानों के साथ भागीदारी के जरिये इंडिया एआई कार्यक्रम का विस्तार कर रही है. जेनपैक्ट कंपनी जो अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड है, वह अगले तीन वर्षों में 50 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करने वाली है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग और ब्राउजर एज को ओपनएआई चैट जीपीटी (जेनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) के साथ अपग्रेड किया तो बदले में गूगल को भी एआई बार्ड की घोषणा करनी पड़ी. भारत भी हजारों करोड़ के निवेश को आमंत्रित करने और लगाने के लिए तैयार है.
क्या है AI और क्या करने में है सक्षम
AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) ने दुनिया को बदल कर रख दिया है. हम आज कई कार्यों में AI का इस्तेमाल करते हैं, चाहे ओला उबेर पर राइड बुक करनी हो, चाहे अलेक्सा पर गाने सुनने हो, चाहे MS ऑफिस पर Copilot द्वारा काम करना हो, या फिर जोमाटो या स्विग्गी पर खाना आर्डर करना हो, लगभग हर जगह AI ने घुसपैठ कर ली है. इसी बीच एक ऐसा टूल भी लांच हुआ, जिसने आम जनता को AI के साथ जोड़ने का कार्य किया, और यह टूल है Chat GPT. इस टूल के द्वारा कोई भी किसी मुश्किल समस्या का हल निकाल सकता है, कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है, कोई भी डॉक्यूमेंट बना सकता है, या फिर जटिल कंप्यूटर प्रोग्राम्स भी बना सकता है. आपको बस बताना होता है कि आप क्या चाहते हैं, Chat GPT वह जानकारी आपको तुरंत मुहैया करा देता है, और इससे उपयोगकर्ता की कार्यक्षमता भी बढ़ जाती है.
Chat GPT क्या है?
हालांकि Chat GPT की कुछ कमियां भी हैं, जैसे उसमे 2021 के बाद की कोई जानकारी नहीं मिलती. अगर आप 2021 के पश्चात हुई किसी घटना के बारे में जानना चाहेंगे, तो आपको निराश होना पड़ेगा, क्यूकी वह जानकारी आपको नहीं मिलेगी. वहीं Chat GPT में कुछ भी इनपुट करने के लिए आपको हमेशा टाइप ही करना पड़ता है. आप अलेक्सा की तरह इसे कोई वॉयस कमांड नहीं दे सकते, इसके अतिरिक्त Chat GPT का आउटपुट हमेशा ही Text फॉर्मेट में ही होता है .
इन्ही कमियों को दूर करने के लिए Open AI ने Chat GPT का एक नया अपडेट लांच किया है, जिसमे इन सभी कमियों को दूर कर इसे और भी ज्यादा शक्तिशाली बना दिया है. जानिए क्या हैं Chat GPT के नए फीचर्स :
अब आपको मिलेंगी रियल टाइम जानकारियां - Chat GPT अब इंटरनेट पर नई जानकारियों को भी पढ़ने में सक्षम है, जैसा हमने बताया था, पहले इसमें २०२१ के पश्चात की कोई भी जानकारी नहीं होती थी, लेकिन अब वह बाधा दूर कर दी गयी है. अब आपको किसी भी विषय में कोई भी जानकारी चाहिए, तो Chat GPT उसे इंटरनेट पर ढूंढ कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर देगा.
अब Chat GPT आपको सुनेगा - अब आपको कोई भी प्रश्न पूछने के लिए टाइप नहीं करना पड़ेगा, आप बोल कर भी अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, जैसा आप अलेक्सा या गूगल सर्च में करते हैं. Chat GPT कई अंतराष्ट्रीय भाषाओँ को पहचानता है, इसलिए यह फीचर करोडो लोगो के लिए उपयोगी होगा, जो अपनी भाषा में प्रश्न कर पाएंगे और उन्हें तुरंत ही वांछित जानकारी मिल जायेगी.
अब Chat GPT बोलेगा भी - अब तक Chat GPT अपना आउटपुट केवल टेक्स्ट फॉर्मेट में ही देता था, लेकिन अब यह आपकी ही भाषा में बोल कर आपके प्रश्नों के उत्तर भी दे सकता है. जैसा कि हमने बताया कि यह कई भाषाओँ को सपोर्ट करता है, यह आपकी वांछित भाषा में ही आपको जानकारी दे सकता है. यह बहुत ही काम का फीचर है, जो खासकर बच्चों,बूढ़ों या अशक्त व्यक्तियों के बड़े काम आ सकता है. यह बच्चों को कहानी और लोरी भी सुना सकता है, वहीं आपको किसी जटिल विषय पर सरल भाषा में जानकारी भी दे सकता है, एक अच्छे शिक्षक की तरह .
अब Chat GPT देखेगा भी - गूगल लेंस एक ऐसा टूल है जो किसी भी इमेज को देख कर उसके बारे में आपको कई प्रकार की जानकारियां दे देता है .अब Chat GPT में भी आपको यह क्षमता मिल जायेगी. आप इसे कोई भी इमेज दिखा कर उससे सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप इसे फ्लोचार्ट दिखा कर पूरा कंप्यूटर प्रोग्राम भी बनवा सकते हैं. तस्वीर दिखा कर आर्टिकल लिखवा सकते हैं, प्रेजेंटेशन बनवा सकते हैं, और ब्लॉग्स भी लिख सकते हैं.
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है, कि Chat GPT के यह नए फीचर कमाल के हैं, और इनका उपयोग आप अपने पढ़ाई लिखे में, ऑफिस के काम में, रिसर्च पेपर लिखने में, किताबें लिखने में, फिल्में और वीडियो बनाने में भी कर सकते हैं. चूंकि अब यह इंटरनेट से रियल टाइम में जानकारियां एकत्र कर सकता है, इसलिए अब आप जो चाहे वह जानकारी इससे प्राप्त कर सकते हैं. राजनीति, पर्यावरण, खेल, मीडिया, टेक्नोलॉजी, विज्ञान और हजारों अन्य विषयों पर आपको प्रामाणिक जानकारी देने का काम करेगा यह टूल.