एक्सप्लोरर

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जापान का मजबूत सहयोगी बनेगा भारत, पीएम किशिदा फुमियो की यात्रा सामिरक लिहाज से महत्वपूर्ण

India Japan Relations: जापान के पीएम किशिदा फुमियो का भारत दौरा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ेगा.

Japan PM Kishida Fumio India Visit: जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का भारत दौरा द्विपक्षीय संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत और जापान अपने संबंधों में एक ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां पर दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, लगातार मिलकर सामरिक और पारस्परिक चिंताओं के बारे में चर्चा करते रहते हैं.

ये एक नियमित चीज हो गई है. पिछले साल इन लोगों ने कई बार मुलाकात की. द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अलग से मुलाकात हुई. जापान के साथ संबंधों में एक नया विश्वास दिखाई देता है. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो की ये जो यात्रा है, वो अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योंकि फुमियो ने ये यात्रा प्राथमिकता से इसलिए की क्योंकि वे भारत के प्रधानमंत्री को G7 की बैठक में शामिल होने के लिए निजी तौर से आमंत्रित करना चाहते थे.

दोनों देशों के पास अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी

ये साल भारत और जापान दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत के पास G20 की अध्यक्षता है और जापान के पास G7 की अध्यक्षता है. दुनिया पोलराइजेशन के फेज से गुजर रही है, ऐसे में भारत और जापान दोनों ये चाहते हैं कि G7 और G20 एक साथ मिलकर ग्लोबल गवर्नेंस के लिए कुछ ख़ास करें. उसको एक नया मोड़ दें, नई दिशा दें. 

फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक प्लान

किशिदा फुमियो की इस यात्रा का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि क्योंकि इस बार उनके एजेंडे में फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक प्लान पर है जिसपर दोनों देशों के बीच चर्चा हुई है. चीन का जो आक्रामक रुख रहा है, वो पहले साउथ चाइना सी और ईस्ट चाइना सी में दिखा. उसके बाद हिमालयन बॉर्डर पर दिखा. चीन ने पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र को एक संदेश दिया है कि चीन का एग्रेशन सिर्फ मैरीटाइम तक सीमित है या फिर वो कोई निश्तित भौगोलिक सीमा तक सीमित है, ऐसा नहीं है. जापान पहला देश था जिसने चीन की इस मंशा को सबसे पहले भांप लिया था. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जब इंडो पैसिफिक प्लान की कल्पना की थी, उस समय उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि जो नया एक बैलेंस ऑफ पावर एशिया में उभर रहा है, वो हिंद-प्रशांत ही बनाएगा और वैसा ही हुआ.

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत महत्वूपर्ण

हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आज एक ही भौगोलिक क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है और उसमें भारत की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. भारत इसके ठीक बीच में है. भारत का जिस तरह से इंडियन ओशन में दबदबा है, उसको देखते हुए आप पैसिफिक ओशन में भारत के बगैर स्टैबल बैलेंस ऑफ पावर नहीं बना सकते. इस बात को पहली बार शिंजो आबे ने रेखांकित की थी और उस बात को ही आबे के उत्तराधिकारी भी आगे ले जा रहे हैं. उनमें किशिदा फुमियो भी शामिल हैं. इसमें न सिर्फ भारत और जापान मिलकर काम कर रहे हैं, बल्कि 10 दिन पहले जब यहां ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी अल्बनीज थे, वो भी इसी मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका को मिलाकर बना क्वाड भी इस बात को रेखांकित करता है कि किस तरह से एक समान सोच रखने वाले लोकतांत्रिक देश आपस में मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से निपट सकते हैं. इसलिए जब चीन जापान के साथ, ऑस्ट्रेलिया के साथ या भारत के साथ एक आक्रामक रुख दिखाता है, तो उसको ये भी पता होना चाहिए कि इन देशों की जो क्षमताएं हैं, वो अब एक साथ मिलकर चीन को टक्कर देने की तैयारी कर रही है.

जापान के साथ हमेशा खड़ा रहेगा भारत

जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने जापान पर बहुत ज्यादा कूटनीतिक निवेश किया है. उनका जापान के नेताओं के साथ निजी संबंध बेहद नजदीकी रहा है. अभी भी लोग मोदी-आबे की जोड़ी को याद रखते हैं. पिछले साल शिंजो आबे की हत्या कर दी गई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. उस वक्त ऐसा लगा कि शायद अब जापान के लिए भारत की प्राथमिकता उतनी नहीं रहे क्योंकि शिंजो आबे ने जो निवेश किया था वो दोनों देशों के संबंधों के लिए बहुत मायने रखता था. लेकिन किशिदा फुमियो ने भी उसको आगे बढ़ाया है. वास्तव में किशिदा की जो रक्षा नीति है, उसने जापान को एक नया आयाम प्रदान किया है. वो भारत के लिए बहुत अच्छी ख़बर है क्योंकि भारत कई दशकों से इस बात को कहता रहा है कि जब जापान अपनी सिक्योरिटी पर्स्पेक्टिव को लेकर आगे बढ़ेगा, तो उसमें पाएगा कि भारत उसके साथ खड़ा है.

सामरिक संबंध लगातार होंगे मजबूत

भारत और जापान के बीच कोई द्विपक्षीय मतभेद नहीं है. दोनों देश न सिर्फ़ सामरिक बल्कि आर्थिक तौर से भी जुड़े हुए हैं. उसमें जब जापान आगे बढ़ेगा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी जगह बनाएगा, तो भारत वहां पर अपने आप जापान के साथ खड़ा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को हमेशा रेखांकित किया है. पहले शिंजो आबे और अब किशिदा फुमियो ने भी इस बात को रेखांकित करते हुए अपनी नीति बनाई है. इस बार भारत आकर किशिदा फुमियो ने G7 के एजेंडे को G20 के एजेंडे के साथ समन्वय करने की कोशिश कर रहे हैं, वो भी इस बात को रेखांकित करता है कि चाहे हमारे बीच यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर मतभेद भी हो, उसके बावजूद हम अपने सामरिक संबंधों को कमजोर नहीं होने देना चाह रहे हैं. 

चीन और रूस  के संबंधों पर भारत की नज़र

अभी अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नए मोड़ का माहौल है. चीन और रूस का एक साथ आना भारतीय विदेश नीति के लिए एक बहुत बड़ा शॉक है. भारत अब तक ये कोशिश करता रहा है कि उसका रूस के साथ बातचीत  के जितने चैनल हैं, सब खुले रहें. इसलिए भारत ने इस युद्ध को लेकर एक बहुत ही नाजुक और सामरिक रुख अपनाया है. भारत, रूस की सार्वजनिक तौर से निंदा नहीं करता है. भारत ये चाह रहा है कि रूस और चीन संबंध इतने मजबूत न बन जाएं कि उससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा हो. लेकिन जिस तरह के सामरिक माहौल में हम अभी हैं, उसमें पोलराइजेशन बढ़ ही रहा है.

इसलिए हमने देखा कि इस महीने की शुरुआत में जो G20 विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी, वो भी सफल नहीं हो पाई क्योंकि एक तरफ पश्चिम देश और जापान थे, तो दूसरी तरफ रूस और चीन जैसे देश थे. यूक्रेन वाले मुद्दे को लेकर ये अलग-अलग खेमे में बंटे हुए हैं. ये खेमेबाजी अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हर तरफ फैल गई है. उसको लेकर भारत की चिंताएं बनी हुई है. भारत की सबसे बड़ी सामरिक समस्या चीन है और चीन-रूस एक साथ आ जाते हैं, तो इससे भारत की चिंता बढ़ जाएगी. भारत ये कोशिश करता रहेगा कि उसका रूस के साथ जो पुराना मजबूत रिश्ता रहा है, वो आगे भी बढ़ता रहे. भारत चीन को लेकर भी ये कोशिश करता रहेगा कि समान सोच रखने वाले देश जैसे जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपियन देश और अमेरिका के साथ मिलकर काम करता रहेगा. साथ ही बीजिंग को ये संदेश देता रहेगा कि अगर वो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मनमाने तरीके से विस्तारवादी नीति जारी रखेगा तो ये संभव नहीं है. भारत रूस के साथ ही पश्चिमी देशों, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक ऐसा संबंध बनाना चाहता है, जिसमें भारत के हित साधे जा सकें. लेकिन अगर रूस और चीन के संबंध और मजबूत होते हैं, तो आने वाले समय में भारत के लिए वो एक बड़ी चुनौती होगी. 

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
45
Hours
03
Minutes
23
Seconds
Advertisement
Wed Feb 19, 12:26 pm
नई दिल्ली
25.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 29%   हवा: W 11.3 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए', आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत, चीन को लेकर भी कही ये बात
'सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए', आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत, चीन को लेकर भी कही ये बात
इन्हीं चार दावेदारों में से एक बनेगा दिल्ली का CM, पंजाब चुनाव को लेकर ये नाम भी लिस्ट में शुमार
इन्हीं चार दावेदारों में से एक बनेगा दिल्ली का CM, पंजाब चुनाव को लेकर ये नाम भी लिस्ट में शुमार
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की बादशाहत, ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने 'प्रिंस'
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की बादशाहत, ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने 'प्रिंस'
'संगम का पानी पीने लायक', CM योगी ने फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट को बदनाम करने वाला प्रचार बताया
'संगम का पानी पीने लायक', CM योगी ने फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट को बदनाम करने वाला प्रचार बताया
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi New CM Announcement News : BJP कार्यकर्ताओं ने किसे बताया दिल्ली का मुख्यमंत्री ? ABP NEWSBreaking News: जल्द ही दिल्ली के नए सीएम का एलान संभव | Delhi New CM | BJP | ABP NewsDelhi CM Name Announcement: इन 4 चेहरों में से एक बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? | ABP NewsDelhi CM Announcement: दिल्ली सीएम चुनने में RSS की भूमिका पर क्या बोले Rakesh Sinha ? ABP NEWS

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए', आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत, चीन को लेकर भी कही ये बात
'सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए', आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत, चीन को लेकर भी कही ये बात
इन्हीं चार दावेदारों में से एक बनेगा दिल्ली का CM, पंजाब चुनाव को लेकर ये नाम भी लिस्ट में शुमार
इन्हीं चार दावेदारों में से एक बनेगा दिल्ली का CM, पंजाब चुनाव को लेकर ये नाम भी लिस्ट में शुमार
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की बादशाहत, ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने 'प्रिंस'
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की बादशाहत, ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने 'प्रिंस'
'संगम का पानी पीने लायक', CM योगी ने फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट को बदनाम करने वाला प्रचार बताया
'संगम का पानी पीने लायक', CM योगी ने फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट को बदनाम करने वाला प्रचार बताया
Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन को रिप्लेस करेंगी श्रद्धा कपूर? लोग बोले- 'हम नहीं देखने जाएंगे ओवरएक्टिंग की दुकान'
'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन को रिप्लेस करेंगी श्रद्धा कपूर?
Opinion: दरक रही है सत्य की नींव पर खड़ी आततायी, आतंक और अश्लीलता की प्राचीर
Opinion: दरक रही है सत्य की नींव पर खड़ी आततायी, आतंक और अश्लीलता की प्राचीर
नोएडा में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस एक गलती से कट जाएगा आपका चालान
नोएडा में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस एक गलती से कट जाएगा आपका चालान
अभी से महसूस होने लगी है गर्मी तो पंखा चलाने की बजाय करें ये काम, होगी बचत ही बचत
अभी से महसूस होने लगी है गर्मी तो पंखा चलाने की बजाय करें ये काम, होगी बचत ही बचत
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.