'ग्लोबल टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट' से मिलेगा भारत के टूरिज्म सेक्टर को बूस्ट, पर्यटन मंत्रालय कर रहा आयोजन
Global Tourism Investors Summit: भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 18 से 22 जनवरी तक मैड्रिड में एफआईटीयूआर में हिस्सा ले रहा है. ये दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल टूरिज्म एग्जिबिशंस में से एक है.
Global Tourism Investors Summit: कोरोना महामारी के बाद कई सेक्टर ऐसे थे, जो लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो गए. दुनियाभर में जिन सेक्टर्स पर इस महामारी का सबसे बुरा असर पड़ा, उनमें ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और होटल हैं. ये सभी किसी न किसी तरह से एक दूसरे के साथ जुड़े हैं. हालांकि अब कोरोना का असर कम होने के बाद सभी सेक्टर फिर से खड़े हो रहे हैं और सरकार भी इसके लिए तमाम तरह के कदम उठा रही हैं. भारत सरकार भी लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और दुनियाभर के लोगों को भारत में बुलाकर 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ कदम बढ़ाए जा रहे हैं.
पर्यटन के क्षेत्र में इसी कोशिश के चलते पर्यटन मंत्रालय जी20 की तर्ज पर पहले ग्लोबल टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिल्ली में करने जा रहा है. इसी साल 10 से 12 अप्रैल को इस ग्लोबल समिट का आयोजन होगा. जिसे कई मायनों में खास माना जा रहा है.
पर्यटन में FITUR से होगी बढ़ोतरी?
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 18 से 22 जनवरी तक मैड्रिड में एफआईटीयूआर में हिस्सा ले रहा है. ये दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल टूरिज्म एग्जिबिशंस में से एक है. एफआईटीयूआर में भारत की भागीदारी महामारी के बाद पर्यटन की रिकवरी का एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसके लिए पर्यटन मंत्रालय ने 253 वर्ग मीटर की जगह ली है, जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागी प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए इंडिया पवेलियन के साथ सह-प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय प्रदर्शनी के मंडप स्पेन के राजा और रानी भी पहुंचे और औपचारिक रूप से स्पेन में भारतीय राजदूत ने उद्घाटन किया. इसके बाद भारतीय सांस्कृतिक प्रदर्शन और योग सेशन आयोजित किए गए.
उद्घाटन के बाद, भारतीय प्रतिनिधिमंडल और प्रतिभागियों ने भारतीय मंडप और विभिन्न भाग लेने वाले राज्यों और टूर ऑपरेटरों के बूथों का दौरा किया, भागीदारी का समन्वय सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (एसईपीसी) ने किया. इस दौरान, अतुल्य भारत ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन, योग सत्र, मेहंदी और बॉलीवुड नृत्य प्रदर्शन आयोजित किए.
पर्यटन मंत्रालय के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मेलिया होटल्स इंटरनेशनल, पैलेडियम होटल ग्रुप, एक्सपीडिया ग्रुप, वल्र्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (डब्ल्यूटीटीसी), कुशमैन एंड वेकफील्ड, के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ प्रमुख व्यापारिक बैठकों में भी भाग लिया.
पर्यटन मंत्रालय का बड़ा कदम
पर्यटन मंत्रालय की तरफ से भारत के जी20 के आयोजक की तर्ज पर ग्लोबल टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट आयोजन राजधानी दिल्ली में 10 से 12 अप्रैल को किया जाएगा. इससे पहले मंत्रालय ने स्पेन में इस तरह के ग्लोबल टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेकर इन संगठनों के नेतृत्व को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद भारत में टूरिज्म सेक्टर बूम कर सकता है. लंबे वक्त से सुस्त पड़े सेक्टर को भारत सरकार की ये कोशिश एक नई रफ्तार दे सकती है.
ये भी पढ़ें - भारतीय दवाओं का है दुनिया में दबदबा, 'हील इन इंडिया' से मेडिकल टूरिज्म में भी भारत बनेगा सिरमौर