हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा बमबम है और प्रधानमंत्री गद्गद् हैं. पार्टी और पीएम दोनों ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए लगते हैं, जिस में अब बहुत अधिक समय नहीं बचा है. इसी क्रम में सोमवार यानी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने देश को ‘गारंटी’ दी है कि वह अपनी तीसरी पारी में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाएंगे. उन्होंने यह बात तब कही, जब वह अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे. यह उनके दौरे का दूसरा दिन था और वह बरकी गांव में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीबन 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे. लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया और उसी दौरान अपनी गारंटी की बात दोहराई. 


20 हजार करोड़ की योजनाएं


प्रधानमंत्री ने सोमवार यानी 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,150 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. इन योजनाओं से बनारस और आसपास के इलाकों का पूरा नक्शा बदल जाएगा. पीएम मोदी ने वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. इस ट्रेन का रंग भगवा है और यह इस रंग की दूसरी ट्रेन है. यह ट्रेन वंदे भारत की सारी नई खासियतों से लैस है. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन भी किया. इसके उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा भी किया और घूम-घूम कर यहां का जायजा भी लिया. इस ध्यान केंद्र में 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं. यह ध्यान केंद्र प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का एक मिलाजुला रूप है. पीएम मोदी ने इसके लिए संतो के सान्निध्य में काशी के लोगों के मिलकर विकास और नवनिर्माण को इसका जिम्मेदार बताया और कहा कि सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं. 



मोदी की गारंटी वाली गाड़ी


प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-ग्रामीण’ के तहत यहां आयोजित  रैली को संबोधित भी किया और कहा, ”यहां काशी में मुझे भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने का अवसर मिला. इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसको देशवासी ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ कह रहे हैं. ” अपनी गारंटी वाली गाड़ी को मोदी ने सुपरहिट बताया और उसकी व्याख्या करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनकल्‍याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे, इसका पूरा प्रयास उनकी सरकार कर रही है. मोदी ने कहा कि पहले गरीब सरकार के पास सुविधाओं के लिए चक्कर लगाता था, अब मोदी ने कह दिया है कि सरकार खुद चलकर गरीबों के पास जाएगी. मोदी ने अपनी सरकार के कामों को बताते हुए कहा कि काशी में हजारों गरीब सरकारी योजनाओं से जुड़े हैं और हरेक के कल्याण के लिए उनकी डबल इंजन वाली सरकार प्रतिबद्ध है. गरीबों-वंचितों में किसी को नल से जल, किसी को आयुष्‍मान तो किसी को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है. मोदी ने कहा कि ये सारा काम वह इसलिए कर पाए हैं, क्योंकि उन्को जनता का आशीर्वाद मिला है. 


2047 तक बनेगा भारत विकसित देश 


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन और दोहरीघाट-मऊ तक की ट्रेन सहित कुछ और ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई और देश को समर्पित किया. उन्होंने वाराणसी की पर्यटन वेबसाइट ‘काशी’ का भी बटन दबाकर शुभारंभ किया. इसी अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह विश्वास बढ़ा है कि 2047 तक भारत विकसित देश होकर रहेगा. स्थानीय लोगों से कनेक्ट करने के लिए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भी भोजपुरी में की और पूरे भाषण में बीच-बीच में भोजपुरी बोलते भी रहे. यह बताना ठीक होगा कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग भोजपुरी बोलते हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से भीबात करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार जो लोग देव दीपावली के अद्भुत दृश्य देखकर आए, उन्होंने उनको दिल्ली में पूरा हाल बताया था और इनमें विदेशी मेहमान भी शामिल थे. उन्होंने यह भी कहा कि G20 में आए मेहमान हों या बनारस आने वाला कोई भी अतिथि, जब बनारस के लोगों की प्रशंसा करते हैं तो प्रधानमंत्री का माथा ऊंचा हो जाता है.


मोदी को पता केवल चार जातियों का


प्रधानमंत्री मोदी ने जातीय जनगणना का जिक्र किए बगैर विरोधियों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उनको तो केवल चार जातियां ही दिखती हैं और यही सबसे बड़ी जातियां हैं. विकसित भारत देश की नारीशक्ति, युवा शक्ति, किसान और हर गरीब का विकास होना बहुत जरूरी है और यही मोदी के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा.  पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए अपनी गारंटी की याद तो दिलाई ही, यह भी कहा कि अब से कुछ महीने बाद ही देशभर में चुनाव है और मोदी ने देश को गारंटी दी है कि वो अपनी तीसरी पारी में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत बनाकर रहेगा.